हैवान पति ने संबंध बनाने से इंकार पर दी ऐसी सजा...मायके वालों ने अस्पताल में कराया एडमिट

Published : Feb 07, 2023, 03:22 PM IST
rohtak news husband gave punishment for refusing relationship  beaten with belt 3 days

सार

पत्नी ने पति के साथ संबंध बनाने से इंकार कर दिया तो पति ने जुल्मों-सितम की सारी सीमाएं ही तोड़ दी। वह लगातार तीन दिन तक पत्नी की बेल्ट से पिटाई करता रहा। उसके इस कृत्य में महिला की सास ने भी सपोर्ट किया।

रोहतक। पत्नी ने पति के साथ संबंध बनाने से इंकार कर दिया तो पति ने जुल्मों-सितम की सारी सीमाएं ही तोड़ दी। वह लगातार तीन दिन तक पत्नी की बेल्ट से पिटाई करता रहा। उसके इस कृत्य में महिला की सास ने भी सपोर्ट किया। पीड़ित महिला की शिकायत पर पुलिस ने पति और सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है। वाकया रोहतक का है।

2010 में की थी लव मैरिज

पीड़ित महिला दिल्ली की रहने वाली है। उसने रोहतक स्थित एक कालोनी में रहने वाले एक शख्स से वर्ष 2010 में लव मैरिज की थी। उसके तीन बच्चे भी हैं। बीती 29 जनवरी को पति ने महिला के साथ संबंध बनाने का प्रयास किया। पर महिला ने शारीरिक संबंध बनाने से इंकार कर दिया।

मायके वालों ने अस्पताल में कराया भर्ती

महिला ने पुलिस को दी गयी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके इंकार करने के बाद पति उसे लगातार तीन दिनों तक बेल्ट से पीटता रहा। उस घटना के बाद महिला अपने मायके चली गयी। लड़की के घर वालों ने उसको इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। उसका यह भी आरोप है कि उसकी सास भी अपने बेटे का ही साथ देती है।

शिवाजी कॉलोनी थाने में शिकायत दर्ज

महिला का यह भी आरोप है कि उसके पति ने उसे जान से मारने की धमकी दी है। बहरहाल, पुलिस ने शिवाजी कॉलोनी थाने में पति व सास के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है। महिला के साथ मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने की मामले की जांच शुरु हो गई है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच