सिरसा में किस बात को लेकर भड़क सकता है दंगा, जानें क्यो बंद हुए इंटरनेट सेवाएं?

हरियाणा के सिरसा मेंजगमालवाली गद्दी को लेकर 2 पक्षों में विवाद है। इसको लेकर सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए इंटरनेट सेवाएं बंद करने के ऑर्डर दिया है।

डेरा जगमालवाली मामला। सिरसा में डेरा जगमालवाली गद्दी विवाद के चलते दंगा भड़कने के आसार दिखाई दे रहे हैं। इसके मद्देनजर हरियाणा सरकार ने आज शाम 5 बजे से कल रात 12 बजे तक इंटरनेट सेवाएं बंद करने के ऑर्डर दिया है। जारी आदेश में कहा गया है कि शहर में तनाव, दंगे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की आशंका है।शांति और सौहार्द बिगड़ने का भी डर है। भड़काऊ कॉन्टेंट के जरिए अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए गए हैं। इसके मद्देनजर स्थानीय पुलिस प्रशासन ने एहतियात के तौर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

हरियाणा सरकार के एडिशनल चीफ सेक्रेटरी अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी संदेश के मुताबिक सिरसा में 8 अगस्त 23:59 बजे तक मोबाइल इंटरनेट और एसएमएस सेवाएं अस्थायी रूप से सस्पेंड रहेगी। बता दें कि डेरा शाह बिलोचिस्तानी जगमालवाली के प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब का इस महीने की 1 तारीख को निधन हो गया था। 2 अगस्त को बिश्नोई रीति रिवाज के साथ अंतिम संस्कार किया गया। इसके बाद गद्दी को लेकर विवाद शुरू हुआ।

Latest Videos

जगमालवाली गद्दी को लेकर 2 पक्षों में विवाद

जगमालवाली गद्दी को लेकर 2 पक्षों में विवाद है। एक पक्ष मुख्य सेवादार वीरेंदर सिंह का, जबकि दूसरा पक्ष सेवक गुरप्रीत सिंह से जुड़ा हुआ है। बता दें कि एक वकील का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वीरेंदर सिंह के नाम वसीयत किया जा रहा है। इसको लेकर समाने वाली पार्टी इनकार कर रही है और खिलाफ है। विवाद को सुलझाने के लिए कई पंचायतें भी हो चुकी हैं। लेकिन श्रद्धालु गुरप्रीत सिंह को गद्दी सौंपने पर अड़े हुए हैं।

डेरा शाह बिलोचिस्तानी जगमालवाली को लेकर पुलिस बल

डेरा शाह बिलोचिस्तानी जगमालवाली के प्रमुख संत बहादुर चंद वकील साहब की अंतिम अरदास का कार्यक्रम कल रखा गया है। इससे पहले आज वीरेंदर सिंह पहुंच चुके हैं। उन्होंने पूरे मामले की जांच किए जाने की मांग की है। लिहाजा सुरक्षा के नजरिए से भारी पुलिस बल की तैनाती भी की गई है।

ये भी पढ़ें: CM भगवंत मान ने की विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात, जानें क्या कुछ कहा?

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui