आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात की। उन्होंने मामले को लेकर साजिश की आशंका जताई है।
विनेश फोगाट न्यूज। विनेश फोगाट के डिसक्वालीफाई होने पर पूरा देश सकते में है। इस दौरान कई नेताओं ने अलग-अलग तरीके से प्रतिक्रिया दी है। हालांकि, इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता भगवंत मान ने हरियाणा के चरखी-दादरी में जाकर विनेश के ताऊ महावीर फोगाट से मुलाकात की। उन्होंने एक्स पर लिखा-"देश की प्रतिष्ठित खिलाड़ी विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात की। घटना से सभी भारतीयों के दिलों में नाराजगी है। भारत सरकार को इस पर संज्ञान लेना चाहिए...पूरा देश अपनी इस बेटी के साथ है...।"
वहीं फोगाट के परिवार ने साजिश की आशंका जाहिर की है। महावीर फोगाट ने कहा-"मेरे अलावा पूरे देश को दुख है। मुझे पता चला 150 ग्राम ज्यादा वजन होने की वजह से अयोग्य घोषित कर दिया गया। फैसला नियमों के हिसाब लिया जाएगा।" बता दें कि भगवंत मान ने कई तरह के सवाल भी खड़ा किए। उन्होंने कहा-"ऐसी गलतियां इतने ऊंचे स्तर पर हो रही हैं। फिजियोथेरेपिस्ट और कोच को लाखों में वेतन मिलता है। क्या वे छुट्टियां मनाने गए हैं? घटना की जांच हाई लेवल कमेटी से कराई जानी चाहिए।"
विनेश फोगाट मामले पर AAP हमलावर
बता दें कि जब से विनेश फोगाट से जुड़ा मामला सामने आया है तब से AAP हमलावर नजर आ रही है। इसका ताजा उदाहरण देखने को मिला जब हरियाणा से पार्टी के सिनियर उपाध्यक्ष अनुराग ढांडा ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ही निशाना साध दिया। उन्होंने इस मौके पर एक्स पर लिखा-"आज पंजाब के मुख्यमंत्री के साथ देश की बेटी विनेश फोगाट के परिवार से मुलाकात की और भरोसा दिया कि इस मुश्किल वक्त में पूरा देश उनके साथ खड़ा है। अफसोस है कि प्रधानमंत्री मोदी न जंतर मंतर पर इन पहलवान बेटियों के साथ खड़े हुए और न ओलंपिक में हुए अन्याय के वक्त।"
ये भी पढ़ें: RLD चीफ जयंत चौधरी कैमरे के सामने हुए भावुक, विनेश फोगाट को लेकर कही ये बात