स्वप्निल कुसाले के मेडल जीतने पर आया CM नायब सिंह सैनी का रिएक्शन, कही ये बात

स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 अपना पहला पदक जीता है। उन्होंने 50 मीटर राइफल शूटिंग में मेडल जीता। इस पर हरियाणा के सीएम का रिएक्शन आया है।

पेरिस ओलंपिक 2024: भारत ने पेरिस ओलंपिक 2024 में तीसरा पदक अपने नाम किया है। इस बार भारतीय शूटर स्वप्निल कुसाले ने इतिहास रचते हुए शूटिंग में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है। उन्होंने अपने पहले ही ओलंपिक गेम्स में 50 मीटर राइफल शूटिंग में कमाल थर्ड पोजीशन पर रहते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। इस पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने उन्हें बधाई दी है। उन्होंने एक्स पर ट्वीट कर कहा-"स्वप्निल ने पूरे देश का सपना साकार किया है। पेरिस ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतकर भारत को गौरवान्वित किया है। स्वप्निल कुसाले ने अपने पहले ही ओलंपिक गेम्स में 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन में यह मेडल जीता जिसे मैराथन ऑफ शूटिंग भी कहा जाता है। लगातार पदक तालिका में बढ़ रहा भारत का दबदबा ये बताता है कि हमारी खेल नीति माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का मार्गदर्शन में साफलीभूत हो रही है।"

 

Latest Videos

 

एकनाथ शिंदे लेकर YS जगन मोहन रेड्डी ने दी बधाई

देश भर के बड़े-बड़े नेता स्वप्निल के उपलब्धि पर गर्व कर रहे हैं। इसी कड़ी में YSR Congress Party के अध्यक्ष वाईएस जगन मोहन रेड्डी से लेकर महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी दी बधाई दी। वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने ट्वीट कर कहा-"ओलंपिक में एक और पदक लाने पर स्वप्निल कुसाले को मेरी शुभकामनाएं और बधाई। पुरुषों की 50 मीटर राइफल में 3rd पोजीशन पाकर पहले भारतीय होने पर पूरे देश को गर्व से भर दिया।

 

 

वहीं शिंदे ने ट्वीट कर लिखा-"कोल्हापुर के निशानेबाज स्वप्निल कुसाले ने पेरिस ओलंपिक 2024 में पुरुषों की 50 मीटर राइफल में तीसरा स्थान लाकर  कांस्य पदक जीतकर देश को गौरवान्वित किया है। ये महाराष्ट्र के लिए गर्व की बात है। वैश्विक खेल मानचित्र पर देश का स्थान रोशन करने वाला स्वप्नील महाराष्ट्र का बेटा है। शूटिंग खेलों में आपकी भविष्य की उपलब्धियों के लिए मेरी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।"

 

 

ये भी पढ़ें: Paris Olympics 2024: भारत को मिला तीसरा मेडल, स्वप्निल ने कांस्य पर लगाया निशाना

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

खराब हो गया पीएम मोदी का विमान, एयरपोर्ट पर ही फंस गए प्रधानमंत्री । PM Modi । Deoghar Airport
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts
क्या है Arvind Kejriwal का मूड? कांग्रेस के खिलाफ फिर कर दिया एक खेल । Rahul Gandhi
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
Maharashtra Election 2024: 'कटेंगे-बटेंगे' के खिलाफ बीजेपी में ही उठने लगे सवाल। Pankaja Munde