फरीदाबाद में एसी कंप्रेसर विस्फोट, परिवार के तीन सदस्यों की मौत-बेटा खिड़की से कूदकर बचा

Published : Sep 08, 2025, 06:36 PM IST
husband wife daughter killed in AC blast in Faridabad

सार

फरीदाबाद में एसी के कंप्रेसर में हुए धमाके से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। दंपति और उनकी बेटी की दम घुटने से मौत हो गई, जबकि बेटा खिड़की से कूदकर बच गया।

AC Compressor Explosion Faridabad: एयर कंडीशनर के फटने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। ये दर्दनाक हादसा एसी के कंप्रेसर में धमाके की वजह से हुआ। हादसे में पति-पत्नी और उनकी बेटी की मौत हो गई, जबकि उनका बेटा इमारत से कूदकर अपनी जान बचाने में कामयाब रहा। मृतकों की पहचान सचिन कपूर, उनकी पत्नी रिंकू कपूर और बेटी सुजैन कपूर के रूप में हुई है। ये हादसा हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ।

आज तड़के करीब 1:30 बजे चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर लगे एसी में धमाका हुआ। इससे दूसरी मंजिल पर, जहाँ सचिन कपूर अपने परिवार के साथ रहते थे, घना धुआँ भर गया। हादसे के वक्त पहली मंजिल के घर में कोई नहीं था। सचिन, उनकी पत्नी और बेटी की दम घुटने से मौत हो गई। दूसरे कमरे में सो रहे उनके बेटे ने खिड़की से कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल उसकी हालत गंभीर है।

एक पड़ोसी ने बताया कि धमाके की आवाज सुनकर उनकी नींद खुली। आस-पड़ोस के लोग तुरंत मदद के लिए दौड़े, लेकिन तब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। सचिन कपूर तीसरी मंजिल का इस्तेमाल अपने ऑफिस के तौर पर करते थे। चौथी मंजिल पर सात लोगों का एक परिवार रहता था, लेकिन हादसे के वक्त वे घर पर नहीं थे।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच