झगड़े में बीच-बचाव करने जाइए तो रहिए सावधान, इसी चक्कर में परिवार के इकलौते सहारे का हुआ बुरा अंजाम

यदि आप झगड़े में बीच बचाव करने जा रहे हैं तो सावधान रहिए। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित चावला कॉलोनी में हमलावरों ने बीच बचाव कर रहे शख्स पर चाकू से हमला कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पर उसकी मौत हो गई।

फरीदाबाद। यदि आप झगड़े में बीच बचाव करने जा रहे हैं तो सावधान रहिए। हरियाणा के फरीदाबाद स्थित चावला कॉलोनी में हमलावरों ने बीच बचाव कर रहे शख्स पर चाकू से हमला कर दिया। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। झगड़े में शामिल दो अन्य युवक भी चाकू लगने से घायल हुए हैं, हास्पिटल में उनका इलाज चल रहा है। सिटी थाने में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच कर रही है।

चौराहे पर मारपीट होते देख बीच बचाव करने पहुंचे

Latest Videos

दरअसल, चावला कॉलोनी के रहने वाले सुभाष अपने बेटे संजू के साथ गुड़गांव कैनाल रोड से सेक्टर-7 की तरफ बाइक से जा रहे थे। काली माता मंदिर रोड पर कुछ युवक कॉलोनी के ही राजा व वैभव के साथ मारपीट कर रहे थे। आसपास भीड़ इकट्ठा थी। यह देखकर वह बीच बचाव करने पहुंच गए। हमलावरों को यह नागवार लगा और उन्होंने सुभाष और उनकी कालोनी के दोनों युवकों पर चाकू से हमला कर दिया।

सुभाष को डाक्टरों ने मृत घोषित किया

हमले में तीनों घायल हो गएं। सुभाष को पहले सिविल अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सकों ने उन्हें सफदरजंग अस्पताल, दिल्ली रेफर कर दिया। जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उधर हमले में घायल राजा (22) व वैभव (23) की हालत नाजुक है। बदमाश, सुभाष के बेटे संजू पर भी हमलावर हुए थे।

परिवार के अकेले कमाऊ सदस्य

बताया जा रहा है कि सुभाष की जीविकोपार्जन का साधन डेयरी थी, जो वह अपने घर से ही संचालित करते थे। उनके पांच बच्चे हैं। वह परिवार के अकेले कमाऊ सदस्य थे। उन्हीं की कमाई से परिवार का पालन पोषण हो रहा था। बीच बचाव करते वक्त उनकी मौत हो गई। इससे पूरा परिवार सदमे में है। अब परिवार के भरण पोषण की जिम्मेदारी उनकी पत्नी पर आ गई है।

आरोपी पुलिस के शिकंजे में

पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। युवकों में रंजिश की वजह से झगड़ा हुआ। आरोपियों में आर्य नगर के रहने वाले नरेश, भाटिया कॉलोनी के लोकेश और चावला कॉलोनी के ही प्रशांत शामिल हैं। उन्हें अरेस्ट किया गया है। वारदात में इस्तेमाल चाकू भी बरामद हुआ है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
Pushpa 2 Reel Vs Real: अल्लू अर्जुन से फिर पूछताछ, क्या चाहती है सरकार? । Allu Arjun
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
ऐसा क्या बोले राजनाथ सिंह सभा में लगने लगे 'योगी बाबा' के नारे #Shorts #rajnathsingh