शादी से इंकार के बाद भड़के आशिक का बदला: लड़की के जीजा को भुगतना पड़ा खामियाजा

हरियाणा के फरीदाबाद के संजय गांधी मेमोरियल नगर में शादी के प्रस्ताव पर इंकार के बाद भड़के आशिक का कारनामा सामने आया है। बीती 26 फरवरी को युवती की शादी थी। मौका देखकर आशिक ने घटना को अंजाम दिया।

फरीदाबाद। हरियाणा के फरीदाबाद के संजय गांधी मेमोरियल नगर में शादी के प्रस्ताव पर इंकार के बाद भड़के आशिक का कारनामा सामने आया है। बीती 26 फरवरी को युवती की शादी थी। ससुराल के लोग उसी शादी समारोह में शामिल होने आए थे। उसी बीच मौका देखकर आशिक ने घटना को अंजाम दिया। आशिक ने युवती के जीजा और उनके भाई की बाइक में आग लगा दी।

छह महीने से किराए के मकान में रह रहा था परिवार

Latest Videos

युवती के जीजा दर्शन सिंह अपने परिवार के साथ पिछले छह महीने से मोहल्ले में किराए के मकान में रह रहे हैं। उनके साथ युवती भी रह रही थी, जो रिश्ते में उनकी साली लगती है। बीते दिन उसकी शादी थी। उसी शादी में शामिल होने के लिए ससुराल के लोग संजय गांधी मेमोरियल नगर आए हुए थे।

सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो दिखा आशिक

हुआ यूं कि 27 फरवरी की रात के समय घर में खड़ी दो बाइकों में आग लग गई। दर्शन सिंह ने इसकी सूचना डायल 112 नम्बर पर दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुआयना किया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले तो आरोपी प्रदीप कुमार आसपास दिखाई दिया। वह भी इसी मोहल्ले में रहता है।

सुसाइड करने की धमकी देता था आशिक

दर्शन सिंह का कहना है कि प्रदीप उनकी साली से इश्क करता है और उससे शादी करना चाहता था। पर उन्होंने शादी की बात पर इंकार कर दिया था। इसकी वजह से प्रदीप और उसके घर वाले अभद्र व्यवहार करते थे और धमकी भी देते थे। प्रदीप भी सुसाइड करने की धमकी देता था।

माता-पिता पर भी लगाया आरोप, केस दर्ज

उनका यह भी आरोप है कि सिर्फ आशिक ही नहीं बल्कि उसके माता पिता भी अलग अलग फोन नम्बरों से कॉल कर उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते थे। इससे आजिज आकर उसने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने आशिक और माता-पिता के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts