जब ट्रैफिल सिग्नल पर कार का दरवाजा खोलकर गंदे इशारे करने लगा शख्स, महिलाएं जान लें कैसे हेल्प कर सकता है हेल्पलाइन नंबर 112

Published : Mar 02, 2023, 06:17 AM ISTUpdated : Mar 02, 2023, 08:26 AM IST
Violence against women

सार

यहां एक महिला को कार में पीछे से टक्कर मारने के बाद कथित रूप से गाली देने और अश्लील इशारे करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।

गुरुग्राम. यहां एक महिला को कार में पीछे से टक्कर मारने के बाद कथित रूप से गाली देने और अश्लील इशारे करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस के अनुसार, दिल्ली के वसंत कुंज निवासी अंसल दीक्षित (24) के रूप में पहचाने जाने वाले व्यक्ति ने कथित तौर पर महिला को जान से मारने की धमकी भी दी।

एक निजी बैंक में काम करने वाली महिला अपने ड्राइवर के साथ अपनी कार में अपने कार्यालय जा रही थी, जब दीक्षित ने वजीराबाद ट्रैफिक सिग्नल पर अपनी एसयूवी से वाहन को पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने कहा कि इसके बाद आरोपी अपनी कार से बाहर निकला और महिला के ड्रइवर के साथ दुर्व्यवहार करने लगा।

जब महिला ने इस पर आपत्ति जताई, तो दीक्षित ने महिला की कार का दरवाजा खोल दिया और उस पर अश्लील इशारे किए। उन्होंने उसके साथ गाली-गलौज भी की और जान से मारने की धमकी भी दी।

महिला ने इमरजेंसी नंबर 112 पर पुलिस को सूचना दी और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने कहा कि पुरुष और महिला दोनों को सेक्टर 53 पुलिस स्टेशन लाया गया, जहां उसने शिकायत दर्ज कराई।

महिला की शिकायत के आधार पर, दीक्षित के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 341 (गलत कारावास), 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (एक महिला की गरिमा का अपमान करना) के तहत FIR दर्ज की गई है।

सेक्टर 53 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने कहा, "हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और उसकी कार जब्त कर ली है। हम उससे पूछताछ कर रहे हैं।"

केंद्र सरकार के निर्देश पर देशभर में एक ही हेल्पलाइन नंबर पर सभी तरह की मदद मुहैया कराई जाने लगी हैं। हालांकि अभी हेल्पलाइन नंबर 100 भी जारी है। अगर कोई 100 नंबर डायल करता है, तो उसे 112 हेल्पलाइन नंबर पर ट्रांसफर कर दिया जाता है। हेल्पलाइन नंबर 112 फायर, महिला अपराध, बच्चों से संबंधित अपराध सहित मेडिकल सर्विस के लिए इंटीग्रेटेड सर्विस है। यानी इमरजेंसी सर्विसेज के लिए अलग-अलग नंबर डायल नहीं करना पड़ेगा। महिला हेल्पलाइन 1090 भी 112 नंबर से कनेक्टेड है।

यह भी पढ़ें

मनचलों के लिए सबक: लड़की के Lips पर 100 रुपए का नोट लहराते हुए कह दी थी गंदी बात, कोर्ट ने दी कड़ी सजा

अचानक 9th की छात्रा के दिमाग में ऐसा क्या चलने लगा कि लोग चिल्लाते रहे और वो 6th फ्लोर से कूद गई?

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा