हरियाणा के रोहतक में ससुर अपनी विधवा बहू के साथ छेड़खानी करने का मामला सामने आया है। जहां ससुर मौका मिलते ही बहू के साथ हंदी हरकतें करने लग जाता है। इसके अलावा उसे अपनी पत्नी बनाना चाहता है। महिला ने जो आपबीती सुनाई वह हैरान करने वाली है।
रोहतक. हरियाणा के रोहतक से एक बेहद शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां एक हैवान ससुर ने अपनी विधवा बहू के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की। इतना ही नहीं जबरदस्ती करते हुए उसके कपड़े फाड़ दिए। साथ ही मारपीट करते हुए कहा कि अगर तूने मुझसे शादी नहीं की तो इसी घर में दूसरे लेकर आऊंगा। साथ ही तेरी जिंदगी नरक बना दूंगा।
हैवान ससुर बहू को बनाना चाहता है अपनी बीवी
दरअसल, यह मामला रोहतक की एक कॉलोनी का है। यहां की रहने वाली एक विधवा बहू ने अपने ससुर खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पीड़िता ने अपने दिए आवेदन में कहा कि उसके पति की 27 अप्रैल को एक ट्रेन एक्सीडेंट में मौत हो गई थी। उसके दो बच्चे और एक बेटी है। पति की मौत के बाद वह घर में ससुर के साथ रहने लगी। लेकिन कुछ दिन बाद ससुर उसपर गंदी नजर रखने लगा। घर में उसके ससुर के अलावा और कोई नहीं रहता है। मौक मिलते ही वह भद्दे-भद्दे कमेंट्स करता और गंदी नजर रखते हुए छेड़छाड़ करने लग जाता था।
बहू के साथ संबंध बनाने की रख चुका है गंदी डिमांड
पीड़िता ने बताया कि उसके ससुर की साल 2017 में मौत हो चुकी है। वहीं अब पति की मौत के बाद ससुर गंदी नजर रखने लगा। बच्चे अभी छोटे-छोटे हैं। इसलिए उनकी वजह से वह इतने दिन तक ससुर की छेड़छाड़ सहती रही। वो डरा-धमका कर कई बार शारीशिर संबंध बनाने की इच्छा जता चुका है। लेकिन मैं उसे मना कर देती हूं। कुछ दिन पहले ही इस मामले को लेकर मैंने अपने मायके से पिता को बुलवाया और ससुर की करतूतों के बारे में बयां किया तो उन्होंने उसे बहुत समझाया, लेकिन उसे कोई फर्क नहीं पड़ा।
ससुर पीछे से आया और करने लगा जबरदस्ती
महिला ने बताया कि वह एक निजी अस्पताल में एक नर्स का काम करती है। कुछ दिन पहले वह घर में अकेली थी, बच्चे भी नहीं थे, इसी का फयादा उठाकर ससुर पीछे से आया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद वो जबरदस्ती करने लगा, साथ कहा कि अगर उसकी बात नहीं मानी तो वह जाने से मार डालेगा। इसके बाद पीड़िता थाने पहुंची और एसआई बजेसिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुट हुई है।