OMG! ठगों का मायाजाल: पुराने सिक्कों के एवज में 70 लाख रुपये का लुभावना ऑफर, लाखो रुपये पर हाथ साफ

साइबर ठगों के मायाजाल की यह सच्ची कहानी सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। ठगी का यह तरीका किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक महिला को उसकी एक दोस्त ने पुराने सिक्कों को बेच कर घर बैठै बिठाये लाखो रुपये कमाने का नायाब तरीका बताया।

गुरुग्राम। साइबर ठगों के मायाजाल की यह सच्ची कहानी सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे। ठगी का यह तरीका किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। एक महिला को उसकी एक दोस्त ने पुराने सिक्कों को बेच कर घर बैठै बिठाये लाखो रुपये कमाने का नायाब तरीका बताया। खुद की कमाई का भी उदाहरण दिया। पुराने सिक्कों का सौदा कराने वाले एक शख्स का नम्बर भी दिया।

महिला ने उस शख्स से सम्पर्क किया तो उसने पुराने सिक्कों को 70 लाख रुपये में खरीदने का झांसा दिया और प्रोसेसिंग फीस वगैरह के बहाने महिला से 3.50 लाख रुपये ऐंठ लिए। उसके बाद भी ठग किसी न किसी बहाने पैसों की डिमांड करता ही रहा। महिला को शक हुआ तो उसने ठग से अपने पैसे वापस मांगे, पर तब तक चिड़िया खेत चुग चुकी थी। ठगे जाने का एहसास होते ही महिला के होश उड़ गए। पुलिस ने ठगी की शिकार महिला की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है।

Latest Videos

शीतल ने बताया सिक्के बेचकर कमाई का तरीका

पुलिस को दी गयी शिकायत में धर्म कालोनी निवासी पीड़िता ज्योति सिंह ने कहा है कि वह ऑनलाइन प्रॉडक्ट बेस एक कंपनी में काम करती हैं। जून 2022 में शीतल नाम की एक महिला से उनकी मुलाकात हुई थी। थोड़े ही दिनों में दोनों दोस्त बन गईं। उन्होंने आरोप लगाया है कि तीन जनवरी को शीतल ने उन्हें बताया कि उसे अपने पुराने सिक्के बेचकर 32 लाख रुपयों की कमाई हुई है। ज्योति की भी उत्सुकता बढी तो उस बारे में पूछा, तब शीतल ने एक व्यक्ति का नम्बर दिया। उसका नाम राणा प्रताप बताया।

व्हाटसऐप पर भेजी फोटो

ज्योति ने उस शख्स से बात की तो उसने सिक्कों की फोटो भेजने के लिए कहा। ज्योति ने कथित राणा प्रताप के व्हाटसऐप नम्बर पर पुराने सिक्कों की फोटो भेज दी। उस शख्स ने ज्योति को बताया कि वह सिक्के 70 लाख रुपये में बिकेंगे। सिक्कों की बिक्री से प्राप्त राशि में से 50 फीसदी राशि खाते में ट्रांसफर की जाएगी और 50 फीसदी राशि नकद दी जाएगी।

प्रक्रिया भी शुरु हो गई

सिक्के बेचने के लिए 20 जनवरी को प्रक्रिया भी शुरु कर दी गई। ज्योति ने जब उस शख्स से रुपये ट्रांसफर करने को कहा तो उसने टैक्स के भुगतान की बात बताकर कुछ पैसों की डिमांड की और एक बैंक खाते की डिटेल भेजकर, उसमें रुपये ट्रांसफर करने के लिए कहा।

बार-बार पैसों की डिमांड

ज्योति ने भी रुपये ट्रांसफर किए। फिर आरोपी ठग ने बताया कि उसके रुपये खाते में ट्रांसफर हो चुके हैं। पर रुपये बैंक वालों ने होल्ड कर लिए हैं। फिर उस शख्स ने खुद को आरबीआई का कर्मचारी बताने वाले रामू नाम के एक शख्स से ज्योति की बात कराई। रामू ने फिर एक लाख 40 हजार टैक्स अदा करने की बात कही। एक अन्य बैंक खाते का डिटेल दिया और महिला ने फिर उस खाते में रुपये ट्रांसफर कर दिए।

रुपये देने से इंकार

उसके बाद फिर उससे 2 लाख 15 हजार रुपयों की डिमांड की गई। महिला ने रुपये देने से इंकार कर दिया और अपने पैसे वापस मांगे, पर आरोपी ने संतोषजनक जवाब नहीं दिया तो महिला ने इस मामले की शिकायत पुलिस से की। पीड़िता से 3.53 लाख रुपये ठगे गए हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग