Haryana Budget 2023: बुजुर्गों, युवाओं, स्टूडेंटस के लिए खुशबखरी, कोई नया टैक्स नहीं

Published : Feb 23, 2023, 01:38 PM ISTUpdated : Feb 23, 2023, 02:03 PM IST
Haryana Budget 2023

सार

हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए चौथा बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट पेश किया है।

चंडीगढ। हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर मिशन 2024 को ध्यान में रखते हुए चौथा बजट पेश कर रहे हैं। उन्होंने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 1 लाख 83 हजार 950 रुपए का बजट पेश किया है। यह पिछले वर्ष पेश बजट की अपेक्षा में 11.6 फीसदी ज्यादा है। उन्होंने कहा है कि वर्ष 2023-24 के बजट में कोई कर नहीं लगाया गया है। बुजुर्गों, युवाओं और लड़कियों के लिए बजट खुशखबरी लेकर आया है।

बुजुर्गों के लिए खुशखबरी की बात यह है कि मुख्यमंत्री ने बुढ़ापा पेंशन मे बढ़ोतरी का ऐलान किया है। बुढापा पेंशन में 250 रूपए की बढ़ोतरी की गई है। वर्तमान में बुजुर्गों को बुढापा पेंशन 2500 रुपये महीने मिलता है। पर अब हर माह 2750 रूपए बुढ़ापा पेंशन के रूप में मिलेंगे।

 

 

छात्रों को फ्री कोचिंग

-सरकारी आईटीआई में दाखिला लेने वाली लड़कियों को 2500 रुपये की आर्थिक सहायता।

-3 लाख रुपये से कम वार्षिक पारिवारिक आय वाली छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।

-1.80 लाख रुपये वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों को फ्री कोचिंग।

-1.80 से 3 लाख रुपये तक वार्षिक पारिवारिक आय वाले छात्रों को 50 प्रतिशत अनुदान।

65 हजार पदों पर होगी भर्ती

-65 हजार पदों पर कॉमन पात्रता परीक्षा के जरिए भर्ती।

-बजट में युवाओं को कौशल प्रशिक्षण देने के लिए 250 करोड़ रुपये का प्रावधान।

-सरकार बेरोजगार युवाओं को स्टार्टअप शुरु करने के लिए आर्थिक मदद करेगी।

सरकारी स्कूल के बच्चों को सुविधा

-सरकारी स्कूलों में बच्चों को जमीन पर बैठकर नहीं पड़ना पड़ेगा।

-894 सरकारी स्कूलों में 70427 डेस्क दिए जाएंगे।

-प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 1000 स्नातकों को सरकारी कॉलेजों में कोचिंग दी जाएगी।

-मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में इलेक्ट्रिक व्हीकल।

-शिक्षा के लिए 20,638 करोड़ रुपये का प्रस्ताव।

एक लाख नये आवास का ऐलान

-1.80 लाख तक की वार्षिक आय वाले जरुरतमंदों को आवास।

-7 जिलों में एकीकृत सैनिक सदन बनेंगे।

-सैनिक और अर्ध सैनिक क्षेत्र के लिए 136 करोड़ रुपये प्रस्तावित।

तीन मेट्रो लिंक शुरु करने का प्रस्ताव

-गुरुग्राम में 700 बेड का अत्याधुनिक मल्टीस्पेशलिटी अस्पताल बनेगा।

-वर्ष 2023-24 में गुरुग्राम मेट्रो का निर्माण कार्य शुरू होगा।

-वर्ष 2023-24 में तीन अन्य मेट्रो लिंक शुरू करने का प्रस्ताव।

-पंचगांव तक मेट्रो लिंक बनेगा।

एक अप्रैल से शुरु होगी मुख्यमंत्री व्यापारी क्षतिपूर्ति बीमा योजना

-1.50 करोड़ तक वार्षिक कारोबार वाले स्ट्रीट वेंडर्स, छोटे कारोबारियों और व्यापारियों को लाभ।

-प्राकृतिक आपदा या अग्निकांड से परिसंपतियों के नुकसान पर ​मुआवजा मिलेगा।

-खिलौना निर्माण नीति और चिकित्सा उपकरण निर्माण नीति बनेगी।

गौ सेवा आयोग का बजट बढा

-गौ सेवा आयोग का बजट 400 करोड़ हुआ।

-पहले आयोग का बजट 40 करोड़ रुपए था।

-आयोग के साथ पंजीकृत गोशालाओं को आर्थिक सहायता भी दी जाएगी।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच