G20 बैठक से पहले गुरुग्राम में गमले चोरी करने वालों पर होगी कार्रवाई, बेहद शर्मनाक है पूरा मामला

Published : Feb 28, 2023, 05:53 PM ISTUpdated : Feb 28, 2023, 05:55 PM IST
Gurugram news Action will be taken against those who steal flower pots

सार

संयुक्त सीईओ, गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी एसके चहल का कहना है कि मामला हमारे संज्ञान में है। पौधे चुराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कार के ड्राइवर के​ खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

गुरुग्राम। देश के शहरों में G20 सम्मेलन आयोजित हो रहे हैं। अतिथियों के स्वागत के लिए शहर को सजाया जा रहा है। उसमें बड़े पैमानें पर फूलों और झालरों का इस्तेमाल हो रहा है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि चौराहों पर सजावट के लिए लगाए गए फूलों के गमलों को चोरी किया जा रहा है। इसी से संबंधित एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें लाखों रुपये कीमत की लग्जरी गाड़ी से दो लोग फूलों के गमले उठाकर कार में रख रहे हैं। आपको बता दें कि G20 सम्मेलन गुरुग्राम में एक से चार मार्च तक आयोजित हो रहा है। सम्मेलन में 39 राष्ट्रों के प्रति​निधि शामिल होंगे।

आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा

चौराहों पर सजावट के लिए लगाए गए फूल के गमलों की कीमत लगभग 200 रुपये तक है। लग्जरी कार से आए लोगों ने बेझिझक उन गमलों को उठाकर अपनी गाड़ी में रखना शुरु कर​ दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही प्रशासन भी हरकत में आया और गमलों की चोरी के आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई का दावा किया जा रहा है।

क्या कहते हैं अधिकारी?

संयुक्त सीईओ, गुरुग्राम मेट्रोपॉलिटन डेवलपमेंट अथॉरिटी एसके चहल का कहना है कि मामला हमारे संज्ञान में है। पौधे चुराने वालों पर कार्रवाई की जाएगी। कार के ड्राइवर के​ खिलाफ केस दर्ज कराया गया है।

भाजपा प्रवक्ता ने ट्वीटर पर पोस्ट किया वीडियो

हरियाणा भाजपा के प्रवक्ता रमन मलिक ने गमलों के चोरी से जुड़ा एक वीडियो अपने ट्वीटर हैंडल से पोस्ट करते हुए लिखा है कि 40 लाख की गाड़ी से आए ये शख्स शंकर चौक में G20 बैठक की सौंदर्यीकरण के लिए लगाए गए पौधों को झटकते हुए दिख रहे हैं। दिनदहाड़े किस चीज की लूट? पौधों की! शर्मनाक। उन्होंने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है।

 

 

एक मिनट सात सेकेंड का है वायरल वीडियो

महज एक मिनट सात सेकेंड के इस वीडिया में साफ दिख रहा है कि एक कार गुरुग्राम के शंकर चौक पर रुकती है और उस कार से दो लोग नीचे उतरते है। गाड़ी डिक्की में वो शख्स फूल के गमलों को रखते हुए दिख रहे हैं। उसके बाद वह लोग आराम से गाड़ी से निकल जाते हैं।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा