मामूली सी बात पर फतेहाबाद में होटल मालिक को मारी गोलियांः बदमाशों ने दनादन फायरिंग कर सिर और सीने को किया छलनी

Published : Jun 18, 2023, 06:41 PM IST
crime news in haryana

सार

हरियाणा के फतेहाबाद शहर से सनसनीखेज वारदात हुई। हथियार बंद 6 बदमाशों ने एक होटल मालिक के दनादन फायरिंग करते हुए सिर और छाती को छलनी कर दिया। बदमाशों ने मामूली सी बात पर 7-8 राउंड फायर किए। घटना के बाद से इलाके में फैली दहशत।

फतेहाबाद (fatehabad News). हरियाणा के फतेहाबाद शहर में रविवार के दिन सनसनीखेज वारदात हुई। हथियारबंद 6 बदमाशों ने एक होटल मालिक को इतनी गोलियां मारी की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई। बदमाशों ने होटल मालिक के सीने और सिर में गोली मारी। घटना शहर के टोहाना इलाके के भीमेवाला गांव की है। टोहाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक होटल निवासी की पहचान जींद निवासी जुल्हेड़ा निवासी बलवान सिंह के रुप में हुई वह भीमेवाला में होटल चलाता था।

फतेहाबाद में होटल मालिक से शराब बेचने को लेकर हुआ विवाद

टोहाना पुलिस ने बताया की पूरा मामला शराब बेचने को लेकर होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलेवाला में होटल चलाने वाले मालिक बलवान सिंह से रविवार सुबह 2 बाइक सवार युवक मिलने आए जिन्होंने उसे होटल में शराब नहीं बेचने की बात कहीं। युवकों की बात को सुनकर भी होटल मालिक ने शराब बेचने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। इसके चलते दोनों के बीच गहमा गहमी हुई हालांकि इसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए। जाते जाते उन्होंने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

मालिक को नहीं पता था बंदूक लेकर पहुंच जाएंगे बदमाश

युवकों के जाने के बाद ही होटल मालिक को किसी घटना की आशंका हुई और उसने अपने कर्मचारियों को परिस्थिति से तैयार रहने की बात कही। लेकिन उनकी सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। बदमाश वापस लौटे तो उनकी संख्या 6-7 के करीब थे और उन्होंने अपने साथ गन ले रखी हुई थी। कार और बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने अपने वाहन बायपास में ही रोककर होटल मालिक के पास जाकर दनादन गोली बरसा दी। होटल मालिक बलवान सिंह के सिर और सीने में गोलियां लगी। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बलवान सिंह के होटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने जानकारी दी है कि होटल संचालक के ऊपर हमला करने आए आरोपियों में से वह कुछ लोगों को जानता है और यदि उनको सामने लाया जाएगा तो वह उन्हें आसानी से पहचान लेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें- टेक्सास के शॉपिंग मॉल में फायरिंग, 8 लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा