मामूली सी बात पर फतेहाबाद में होटल मालिक को मारी गोलियांः बदमाशों ने दनादन फायरिंग कर सिर और सीने को किया छलनी

हरियाणा के फतेहाबाद शहर से सनसनीखेज वारदात हुई। हथियार बंद 6 बदमाशों ने एक होटल मालिक के दनादन फायरिंग करते हुए सिर और छाती को छलनी कर दिया। बदमाशों ने मामूली सी बात पर 7-8 राउंड फायर किए। घटना के बाद से इलाके में फैली दहशत।

Contributor Asianet | Published : Jun 18, 2023 1:11 PM IST

फतेहाबाद (fatehabad News). हरियाणा के फतेहाबाद शहर में रविवार के दिन सनसनीखेज वारदात हुई। हथियारबंद 6 बदमाशों ने एक होटल मालिक को इतनी गोलियां मारी की उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद से इलाके में दहशत फैल गई। बदमाशों ने होटल मालिक के सीने और सिर में गोली मारी। घटना शहर के टोहाना इलाके के भीमेवाला गांव की है। टोहाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक होटल निवासी की पहचान जींद निवासी जुल्हेड़ा निवासी बलवान सिंह के रुप में हुई वह भीमेवाला में होटल चलाता था।

फतेहाबाद में होटल मालिक से शराब बेचने को लेकर हुआ विवाद

Latest Videos

टोहाना पुलिस ने बताया की पूरा मामला शराब बेचने को लेकर होना बताया जा रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार भीलेवाला में होटल चलाने वाले मालिक बलवान सिंह से रविवार सुबह 2 बाइक सवार युवक मिलने आए जिन्होंने उसे होटल में शराब नहीं बेचने की बात कहीं। युवकों की बात को सुनकर भी होटल मालिक ने शराब बेचने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। इसके चलते दोनों के बीच गहमा गहमी हुई हालांकि इसके बाद दोनों युवक वहां से चले गए। जाते जाते उन्होंने गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी।

मालिक को नहीं पता था बंदूक लेकर पहुंच जाएंगे बदमाश

युवकों के जाने के बाद ही होटल मालिक को किसी घटना की आशंका हुई और उसने अपने कर्मचारियों को परिस्थिति से तैयार रहने की बात कही। लेकिन उनकी सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। बदमाश वापस लौटे तो उनकी संख्या 6-7 के करीब थे और उन्होंने अपने साथ गन ले रखी हुई थी। कार और बाइक में सवार होकर आए बदमाशों ने अपने वाहन बायपास में ही रोककर होटल मालिक के पास जाकर दनादन गोली बरसा दी। होटल मालिक बलवान सिंह के सिर और सीने में गोलियां लगी। इसके चलते उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

बलवान सिंह के होटल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने जानकारी दी है कि होटल संचालक के ऊपर हमला करने आए आरोपियों में से वह कुछ लोगों को जानता है और यदि उनको सामने लाया जाएगा तो वह उन्हें आसानी से पहचान लेगा। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इसे भी पढ़ें- टेक्सास के शॉपिंग मॉल में फायरिंग, 8 लोगों की मौत, पुलिस ने हमलावर को किया ढेर

Share this article
click me!

Latest Videos

'कठिन साधना से कम नहीं है छठ पूजा का पर्व' PM Modi ने बताया Chhath Puja का महत्व, देखें Video
सपा पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया सबसे बड़ा तंज, बन गया नया नारा #Shorts
Vladimir Putin ने दिल खोलकर की भारत की तारीफ, चीन-पाकिस्तान को खूब लगी मिर्ची! । PM Modi
US Election Results 2024 के बाद एलन मस्क ने कनाडा PM ट्रूडो को लेकर कर दी भविष्यवाणी । Donald Trump
LIVE: नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सिमडेगा, झारखंड में सम्बोधन