
पलवल (palwal). सोशल मीडिया ऐसा साधन है जिसकी सहायता से हम नए लोगों से दोस्ती कर सकते है दूर रहने वाले अपने रिश्तेदारों से बातचीत कर सकते है यहां तक की उनकी रोज की एक्टिविटी जान सकते है लेकिन जब यही दोस्त ऐसा हो जिसे हम सिर्फ सोशल मीडिया के जरिए जानते हो और बिना तैयारी मिलने चले जाए तो कुछ ना कुछ अनहोनी होने की आशंका रहती है। ऐसा ही ना भूलने वाली एक वारदात हरियाणा के पलवल में रहने वाली युवती के साथ हुई। वो भी अपने फेसबुक युवक दोस्त से मिलने गई तो ऐसा शर्मनाक कांड हुआ की उसका जीवन बर्बाद हो गया। उसके साथ बार बार रेप, ब्लैकमेल करना यहां तक की उसकी शादी तक तुड़वा तक दी गई। मजबूरन पीड़िता को पुलिस थाने पहुंच शिकायत दर्ज करानी पड़ी। मामला शहर के हथीन थाना का है।
फेसबुक दोस्त से मिलने गई पलवल की युवती का हुआ रेप
हथीन थाना इलाके में रहने वाली पीड़िता ने महिला पुलिस थाने में आरोपी युवक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उसकी आरोपी से पहचान डेढ़ साल पहले सोशल मीडिया में आई फ्रेंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट करने के बाद हुई थी। इसके बाद उन दोनों में बातचीत होने लगी। इसके बाद आरोपी युवक ने उसे हथीन के घर्रोट में मिलने के लिए बुलाया। युवक ने उसे नशीला ड्रिंक पिला दिया। नशीला पदार्थ पीने के बाद ही वह बेहोश हो गई। उसकी बेहोशी का फायदा उठाते हुए आरोपी युवक ने खेत में बने कमरे में ले गया और रेप किया। पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने बलात्कार करने के बाद उसका अश्लील वीडियो भी बना लिया। आरोपी युवक की पहचान हरेंद्र निवासी घर्रोट के रूप में बताई।
वीडियो वायरल करने की धमकी दे किया रेप, तुड़वाई शादी
पीड़िता युवती ने बताया कि हरेंद्र ने वीडियो वायरल करने के नाम पर कई बार रेप किया। कभी वह उसे होटलों में ले जाता तो कभी गेस्ट हाउस में लेजाकर यौन शोषण किया। युवती ने बताया कि इस दौरान उसका रिश्ता कहीं और तय हो गया। इतना पता चलते ही आरोपी युवक ने रिश्ता तोड़ने की बाद कहीं। पर उसने उसकी बात नहीं मानी तो आरोपी ने होने वाले मंगेतर को युवती की अश्लील वीडियो भेज दिया। इसके चलते उसकी शादी टूट गई। इसके बाद युवती ने अपनी आपबीती घर वालों को बताई।
आरोपी युवक के परिजनों ने शादी के लिए मांगे लाखों
अपनी बेटी की बात सुनकर परिजनों के होश उड़ गए। इसके बाद उन्होंने ने हरेंद्र के माता-पिता मेघराज और मूरती से शिकायत की तो उन्होंने 5 लाख रुपए में शादी कराने की बात पर राजी हुए। युवती के परिजनों ने 50 हजार रुपए देकर शादी तय की लेकिन वे शादी करने के लिए नहीं आए। जब पीड़िता के परिजनों ने फोन किया तो उन्होंने शादी से इनकार करते हुए 10 लाख रु. की मांग की और नहीं देने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। इसके बाद पीड़ितों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
इसे भी पढ़ें- इस डॉक्टर की करतूत से हिल गया इलाका, 80 अश्लील वीडियो क्लिप वायरल, लोगों ने कहा- इसने कलंकित कर दिया
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।