रोहतक मठ कांड: 20 साल तक तहखाने में यौन शोषण का शिकार होने वाली महिला का यूटर्न, कहा- बाबा मेरा है, मैं बाबा की

हरियाणा के रोहतक शहर के एक डेरे के महंत पर रेप के मामले में विचित्र मोड़ आया है। जिस महिला सेवादार ने डेरा महंत पर यौन शोषण का आरोप लगाया लगाकर सनसनी फैलाई थी, अब वो अपनी बात से मुकर गई है। 

रोहतक. हरियाणा के रोहतक शहर के एक डेरे के महंत पर रेप के मामले में विचित्र मोड़ आया है। जिस महिला सेवादार ने डेरा महंत पर यौन शोषण का आरोप लगाया लगाकर सनसनी फैलाई थी, अब वो अपनी बात से मुकर गई है। पुलिस में FIR दर्ज होने के बाद महिला सेवादार का कहना है कि 'बाबा मेरा है और मैं बाबा की।'

हरियाणा के रोहतक में डेरा महंत पर यौन शोषण मामले में शॉकिग अपडेट

Latest Videos

मामला करीब 10 दिन पहले सुर्खियों में आया था, जब एक डेरा महंत की एक महिला सेवादार ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी। उसका कहना था कि वह एक पुराने मठ की गोशाला में 20 साल से सेवादार का काम कर रही है। तब से ही यहां का महंत उसका यौन शोषण करता आ रहा है। जब उसने मठ छोड़कर भागने या जाने की कोशिश की, तो महंत ने उसे धमकाया। जान से मारने की धमकी दी।

महिला सेवादार ने बाबा बालकनाथ के विशेष सेवादार पर भी कई गंभीर आरोप लगाए थे। महिला ने कहा था कि वो 8 महीने पर बाबा की प्रताड़ना और यौन शोषण से परेशान होकर मठ से भाग गई थी। बाबा ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी देकर वापस लौटने पर विवश कर दिया।

रोहतक के मठ में सीक्रेट तहखाना और महिलाओं से रेप का केस

महिला सेवादार ने पुलिस में दर्ज FIR में लिखवाया था कि मठ में बाबा के कमरे के नीचे एक सीक्रेट तहखाना है। महिला ने आरोप लगाया था कि बाबा ने आश्रम में आने वाली उसके समेत कई महिलाओं के साथ इसी तहखाने में रेप किया है। महिला सेवादार ने खुलासा किया कि उसके परिवार की इस मठ में गहरी आस्था थी। करीब 20 साल पहले पति की शराब की लत छुड़वाने के लिए वो बाबा के संपर्क में आई थी। तब से ही बाबा उसके साथ रेप करता आ रहा है।

हालांकि अब महिला अपने बयान से मुकर गई है। महिला का एक कथित वीडियो सामने आया है। इसमें वो डेरे से यह कह रही है कि उसका मनमुटाव दूर हो गया है। वो यह कहते भी दिखी कि‘बाबा मेरा है और मैं बाबा की’।

यह भी पढ़ें

कौन हैं ये IAS अफसर, जो कभी UPSC की तैयारी कर रहे यूथ का आइडल होते थे, अब मुंह छुपा रहे, जानिए क्या कांड किया?

MP के जबलपुर में पिता ने क्यूं बंटवाया जिंदा बेटी के मृत्युभोज का निमंत्रण, कहा- उसने बेटी शब्द का गला घोंट दिया

 

 

Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh