
हिसार (hisar News). हरियाणा के हिसार शहर से दिल दहलाने वाली वारदात हुई है। पारिवारिक विवाद के चलते ट्रिपल मर्डर किया गया है। शॉकिंग घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से फरार हो गया है। वहीं वारदात का पता चलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। घटना शहर के कृष्णा नगर की है। घटना की जानकारी मिलते ही अर्बन थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
हिसार में पत्नी और साले को मारी गोलियां
दरअसल पूरा घटनाक्रम हिसार के कृष्णा नगर में रविवार की सुबह हुआ। पारिवारिक विवाद के बाद गुस्साए व्यक्ति ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पत्नी और दो सालों को गोली मार दी। आरोपी युवक ने 7 राउंड फायर किए जिसमें गोलियां मृतको के माथे और सीने पर गोलियां लगी। इसके चलते उनकी मौके पर ही मौत हो गई। मृतकों की पहचान मनजीत सिंह, मुकेश कुमार और सुमन के रूप में हुई है। मनजीत सिंह और मुकेश कुमार के रूप में हुई है। वहीं आरोपी की पहचान राकेश पंडित के रूप में हुई।
खौफनाक वारदात की पत्नी के मायके जाने की जिद
पुलिस ने बताया की आरोपी राकेश पंडित ने खौफनाक वारदात को अंजाम देते हुए अपनी पत्नी और सालों को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी का उसकी पत्नी से मायके जाने को लेकर कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था। बच्चों की छुट्टियां होने के चलते रविवार के दिन उसने अपने दो भाईयों को मायके ले जाने के लिए ससुराल बुलाया। इस बात पर पति पत्नी पर और विवाद हो गया। जब दोनो भाई बहन को लेने पहुंचे तो उनका जीजा से झगड़ा हो गया और बात हाथापाई तक जा पहुंची तो गुस्साए व्यक्ति ने तैश में आकर अपनी लाइसेंसी बंदूक निकालकर दोनों सालों और पत्नी पर गोलियां चला दी। पुलिस को मौके से चली गोलियों के 7 खोल बरामद हुए है।
पड़ोसी की गाड़ी लेकर फरार हुआ आरोपी
आरोपी राकेश पंडित ने अपनी पत्नी और दोनों सालों की हत्या करने के बाद अपने पड़ोसी की गाड़ी लेकर वहां से फरार हो गया। मिली जानकारी के अनुसार आरोपी दो स्कूटियों को लेकर भागा है। जिसमें एक वाहन में खुद फरार हुआ है जबकि दूसरी में दोनों बच्चे चलाकर ले गए। पुलिस ने घटना स्थल से कई सबूत कलेक्ट किए है। इसके साथ ही घर में लगा सीसीटीवी भी कब्जे में लिया गया है।
ट्रिपल मर्डर पर जांच पर निगरानी रखे हुए एसपी गंगाराम पूनिया ने बताया कि आरोपियों को जल्दी ही अरेस्ट कर लिया जाएगा।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।