नई नवेली दुल्हन की रूह कांप देने वाली हत्या, इस एक चीज से सुलझी हत्या की गुत्थी

Published : Dec 19, 2024, 09:32 PM IST
murder in patna

सार

फतेहाबाद में शादी के एक महीने बाद युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या को बहुत ही सोच-समझकर अंजााम दिया गया, क्योंकि लाश को टोहाना में रेल की पटरियों के मौजूद झाड़ियों के बीच में फेंक दिया गया है।

फतेहाबाद। हरियाणा में क्राइम से जुड़े मामले लगातार सामने आ रहे हैं। फतेहाबाद में शादी के एक महीने बाद युवती की गला काटकर हत्या कर दी गई है। इस हत्या को बहुत ही सोच-समझकर अंजााम दिया गया, क्योंकि लाश को टोहाना में रेल की पटरियों के मौजूद झाड़ियों के बीच में फेंक दिया गया है। महिला की हत्या का खुलासा गर्दन पर काटने के निशान की वजह से हो पाया है। मृतक महिला जींद जिले के कालवन गांव की रहने वाली थी। महिला का नाम भतेरी है। वो बुधवार से ही अपने घर से गायब चल रही थी। अगले दिन यानी आज उसकी लाश मिली।

पुलिस ने मृतक महिला की हत्या की जांच करने के लिए फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम को मौके पर बुलाया था। साथ ही परिजनों के बयान भी दर्ज किए गए। मृतक महिला के शव को हॉस्पिटल में एडमिट करवा दिया गया है। शुक्रवार के दिन उसका पोस्टमॉर्टम किया जाएगा। भतेरी का विवाह एक महीने पहले पंजाब के खनौरी क्षेत्र के गांव चट्ठा मे बूटा सिंह से हुआ था। वो अपने सुसराल से मायके आई हुई थी। दोपहर से वो लापता चल रही थी। परिजनों ने उसके गायब होने की सूचना पुलिस को भी दी थी। गुरुवार के दिन रेलवे पुलिस को एक महिला की लाश मिलने की जानकारी हाथ लगी।

इस तरह हुआ हत्या का शक

गांव बलियाला मे रेलवे फाटक के पास रेल की पटरी के साथ एक नई नवेली दुल्हन की गर्दन कटी हुई लाश बरामद हुई है। जब पुलिस ने इस मामले की जानकारी निकाली तो पता लगा कि वो लाश भतेरी की है। जोकि घर से बुधवार के दिन गायब हुई थी। पुलिस ने पहले इस बात का अंदाजा लगाया कि उसकी मौत ट्रेन के चपेट में आने से हुई है, लेकिन बाद में छानबीन करने पर हत्या का मामला सामने आया है। पुलिस का कहना है कि जिस तरह से गर्दन महिला की कटी थी, उससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।

ये भी पढ़ें-

हरियाणा के लोगों को सरकार देगी नए साल पर बड़ा तोहफा, ये क्षेत्र बनेंगे 4 नए जिले

प्रॉपर्टी के चक्कर में पोते ने किया दादा पर हमला, पीट-पीटकर निकाला खून, दंग लोग

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा