
हरियाणा। राज्य में प्रशासनिक व्यवस्था को ठोस करने के लिए हरियाणा सरकार लगातार बड़े और बेहतरीन कदम उठाते हुए दिखाई दे रही है। इसी संदर्भ में उन्होंने नए जिले बनाने की योजना पर काम करना शुरू कर दिया है। राज्य में 4 नए जिले बनाने की घोषणा शहरी स्थानीय निकाय चुनाव के बाद होने की संभावना है। इतना ही नहीं राज्य में जिले, उपमंडल, तहसील और उप तहसील बनाने के लिए सरकार की तरफ से 4 दिसंबर के दिन ही चार सदस्यीय कमेठी का गठन कर दिया गया था। अब सरकार की तरफ से कमेटी को फरवरी 2025 तक रिपोर्ट सबमिट करवाने की डेडलाइन दे दी गई है।
इस कमेटी की अध्यक्षता की जिम्मेदारी हरियाणा के पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार को दी गई है। इस कमेटी के अंदर बतौर सदस्य कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा और राजस्व मंत्री विपुल गोयल जुड़े हुए हैं। जो रिपोर्ट सरकार को दी जाएगी उसकी के आधार पर नए जिले, तहसली और उप तहसील को लेकर निर्णय लिया जाएगा। हरियाणा के हांसी, असंध, डबवाली, मानेसर और गोहाना को नया जिला बनाने की मांग काफी वक्त से उठ रही है। इन इलाकों को जिला बनाने की मांग पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के वक्त से की जा रही है। वहीं, जिन क्षेत्रों को उपमंडल बनाने की मांग उठ रही है, उनमें भिवानी का बवानी खेड़ा और रोहतक का कलानौर के अलावा बाकी कस्बे के नाम शामिल हो रहे हैं।
नए जिलों के निर्माण से स्थानीय स्तर पर काफी सरकार कामों और विकास में तेजी होने की संभावना है। लोगों को आसानी से सरकारी सुविधाएं भी उपलब्ध हो जाएगी। ग्रामीण लोगों के लिए सामाजिक सुरक्षा और योजनाएं भी आसानी से उपलब्ध कराई जा सकेगी। वहीं, सरकार की तरफ से 250 ओपन जिम खोलने का ऐलान किया गया है। ताकि लोगों को शहरों जैसी बेहतरीन सुविधा मिल सकें।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।