सरसो के फसल के बीच अफीम की खेती कर रहा था किसान, नहीं देखी होगी ऐसी चालाकी

नशा तस्करों के कारनामें आपने बहुत सुने होंगे। पर नशे की खेती करने वालों की ऐसी चालाकी नहीं देखी होगी। एक किसान ने खेत में सरसों के पौधों के बीच में अफीम के पौधे लगा रखे थे।

Contributor Asianet | Published : Feb 14, 2023 5:03 AM IST

फतेहाबाद। नशा तस्करों के कारनामें आपने बहुत सुने होंगे। पर नशे की खेती करने वालों की ऐसी चालाकी नहीं देखी होगी। एक किसान ने खेत में सरसों के पौधों के बीच में अफीम के पौधे लगा रखे थे। पुलिस ने पूरे खेत की जांच की तो यह चौंकाने वाली बात सामने आयी। पुलिस ने अफीम के पौधों को जब्त कर लिया है और केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मामला जिले के बीघड़ गांव का है।

खेत के बीच में खसखस के 472 पौधे

Latest Videos

प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को गोपनीय सूचना प्राप्त हुई कि बीघड़ गांव के एक किसान ने अपने खेत में सरसों के पौधों के बीच अफीम के पौधे उगाए हैं। पुलिस ने किसान रमेश के खेत पर दबिश दी तो उसे सरसों की फसल लहलहाती दिखी। जांच के दौरान खेत के बीच में खसखस यानि अफीम के भी ढेरो पौधे दिखाई दिए। उन पौधों पर फल व फूल लगे हुए थे। पुलिस के मुताबिक अफीम के पौधों की संख्या 472 थी। पुलिस ने तुरंत उन पौधों को काटकर जब्त कर लिया। उन पौधों पर फल व फूल दोनों लगे हुए थे। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपी किसान को हिरासत में ले लिया है।

पौधे के जड़, तना, पत्ते सब किए जाते हैं इस्तेमाल

वैसे खसखस का इस्तेमाल खाद्य पदार्थों में किया जाता है। दवाओं में भी इसका प्रयोग होता है। पर इसकी खेती प्रतिबंधित है। पौधे से निकलने वाले तरल पदार्थ का इस्तेमाल नशीले पदार्थों के निर्माण में किया जाता है। इसके फल से निकले तरल से अफीम बनती है। इतना ही नहीं इस पौधें का जड़, तना, पत्ते सब इस्तेमाल किए जाते हैं। उनसे डोडा, चूरा, पोस्ता आदि बनता है। जब इसका फल पक जाता है तो उससे बीज निकलता है। उसी बीज से खसखस बनायी जाती है। मार्केट में इसे ऊंचे दामों पर बेचा जाता है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Almora Bus Accident: मंजिल तक पहुंचने से पहले ही खत्म हुए सफर... जानें क्यों तनाव में था ड्राइवर
'10 दिन में इस्तीफा दे सीएम योगी' जानें मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को क्या आया मैसेज
'वो आपकी बेटी छीन रहे हैं' ऐसा क्या बोले मोदी जो भाषण पर छिड़ा बवाल । PM Modi Speech
यूपी मदरसा कानून पर आ गया 'सुप्रीम' फैसला, लाखों छात्रों का जुड़ा था भविष्य । SC on UP Madarsa
अमित शाह ने किया घुसपैठियों को चुन-चुनकर बाहर करने का वादा #Shorts