खौफनाक आपबीती का VIDEO: महिला ने कहा- आवाज कम कर दो, Rapido Driver का डराने वाला जवाब

Published : Dec 22, 2025, 03:55 PM IST
खौफनाक आपबीती का VIDEO: महिला ने कहा- आवाज कम कर दो, Rapido Driver का डराने वाला जवाब

सार

गुरुग्राम की एक महिला ने रैपिडो ड्राइवर के दुर्व्यवहार का वीडियो शेयर किया। गाना धीमा करने को कहने पर ड्राइवर ने उससे बदसलूकी की और उसे बीच रास्ते में कार से उतार दिया। महिला ने अब ड्राइवर के खिलाफ कोर्ट में केस दर्ज कराया है।

हरियाणाः गुरुग्राम की एक महिला ने रैपिडो ड्राइवर के साथ हुआ अपना चौंकाने वाला अनुभव शेयर किया है। उसने बताया है कि कैसे ड्राइवर ने उसके साथ बदसलूकी की। महिला ने खुद इंस्टाग्राम पर इसका वीडियो शेयर किया है। वीडियो में महिला कह रही है, 'रैपिडो, आपने कैसे ड्राइवरों को काम पर रखा है? उसने मुझे बीच सड़क पर कार से उतरने के लिए कहा और मेरे साथ बुरा बर्ताव भी किया। मेरे हाथ अभी भी कांप रहे हैं। मैं इस आदमी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराऊंगी।'

वीडियो के दूसरे हिस्से में, महिला ने पूरी घटना के बारे में बताया है। 15 दिसंबर को काम के बाद घर लौटने के लिए उन्होंने रैपिडो से एक कैब बुक की थी। जब वह कार में बैठीं, तो बहुत तेज आवाज में गाना बज रहा था। महिला किसी से फोन पर बात कर रही थी। एक-दो बार महिला ने बहुत विनम्रता से ड्राइवर से गाने की आवाज कम करने को कहा। लेकिन, उसने उनकी बात को अनसुना कर दिया।

ड्राइवर ने की महिला से बदसलूकी

जब तीसरी बार पूछा, तो मामला बिगड़ गया। महिला का आरोप है कि ड्राइवर ने उनसे कहा, 'यह तेरे बाप की कार नहीं है, मेरी कार में क्या करना है, यह तू मुझे मत बता।' जब महिला ने कहा कि यात्रियों के साथ ऐसा व्यवहार नहीं किया जाता, तो उसने महिला को कार से उतरने के लिए कह दिया। उस वक्त रात हो रही थी। महिला ने कहा कि गाड़ी रोको, मैं दूसरी कैब बुक कर लूंगी। उसी समय ड्राइवर गाड़ी को किसी और दिशा में ले जाने लगा। जब कार रोकने को कहा तो ड्राइवर भी साथ में उतर गया। वह उसे गंदी नजर से देखने लगा। महिला का कहना है कि इन सब से वह बहुत डर गई थी।

 

बाद में वह पुलिस स्टेशन गईं और शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने में दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बजाय, उन्होंने कहा कि वे उसे पीट सकते हैं और लॉकअप में डाल सकते हैं। हालांकि, अगले ही दिन, उन्होंने जिला अदालत जाकर ड्राइवर के खिलाफ केस दायर कर दिया। उन्होंने वीडियो के कैप्शन में यह भी लिखा, 'महिलाओं का सम्मान करें या परिणाम भुगतने के लिए तैयार रहें।' कैप्शन में यह भी लिखा है, ‘यह आवाज सिर्फ मेरी नहीं है, यह हर उस महिला की आवाज है जिसे चुप रहने के लिए मजबूर किया जाता है। मैं इस मामले में निडर होकर आगे बढूंगी और यह पक्का करूंगी कि वह सबक सीखे।’

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

फरीदाबाद होटल रेप केस: 23 साल की महिला शूटर के साथ क्या हुआ उस रात? दोस्त ही निकली दगाबाज
2026 में मौज ही मौज, 124 दिन बंद रहेंगे दफ्तर, 11 बार मिलेगा लंबा वीकेंड