
नया साल शुरू होने से पहले ही छुट्टियों का रोडमैप तैयार हो गया है। हरियाणा सरकार ने 2026 के लिए आधिकारिक अवकाश कैलेंडर जारी कर दिया है, जिसमें पूरे साल सरकारी दफ्तरों के खुले और बंद रहने की स्पष्ट जानकारी दी गई है। कैलेंडर सामने आते ही कर्मचारियों के बीच टूर और पारिवारिक योजनाओं को लेकर उत्साह बढ़ गया है।
सरकारी कैलेंडर के मुताबिक साल 2026 में कुल 365 दिनों में से 241 दिन सरकारी दफ्तर खुले रहेंगे, जबकि 124 दिन अवकाश रहेगा।
यह भी पढ़ें: बुर्का न पहनने की सजा मौत, शामली में पिता बना हैवान, 10 दिन बाद खुला सेप्टिक टैंक का राज
2026 कर्मचारियों के लिए खास रहने वाला है। कैलेंडर के अनुसार 12 महीनों में 11 बार तीन-तीन दिन की छुट्टी लगातार मिलेगी। ऐसे में कर्मचारी बिना अतिरिक्त अवकाश लिए आसानी से ट्रैवल या पारिवारिक कार्यक्रमों की योजना बना सकेंगे।
सरकार ने साल 2026 में 13 वैकल्पिक (वॉलंटियर) अवकाश तय किए हैं, जिनमें से कर्मचारी अपनी सुविधा के अनुसार तीन छुट्टियां ले सकते हैं।
इसके अलावा
इन सभी को मिलाकर कर्मचारी औसतन 157 दिन घर पर रह सकते हैं, जबकि 208 दिन दफ्तर में कार्य करेंगे।
सरकार ने 2026 में 21 विशेष दिवस घोषित किए हैं। इन दिनों अवकाश नहीं होगा, बल्कि सरकारी स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। हालांकि, साल 2026 में 8 सार्वजनिक अवकाश शनिवार या रविवार को पड़ रहे हैं, जिससे कर्मचारियों को उन छुट्टियों का अलग से लाभ नहीं मिलेगा।
इन तिथियों के कारण कई जगह वीकेंड के साथ लंबा ब्रेक बन रहा है।
सरकारी कैलेंडर जारी होते ही कर्मचारियों के चेहरों पर खुशी साफ दिखाई दे रही है। 124 दिन की निश्चित छुट्टियों के साथ-साथ CL, EL और मेडिकल लीव जोड़कर सालभर की बेहतर प्लानिंग संभव हो सकेगी।
गौरतलब है कि हरियाणा सरकार हर साल इसी तरह समय पर सरकारी अवकाश कैलेंडर जारी करती है, ताकि कर्मचारी और विभाग पूरे साल की कार्ययोजना और व्यक्तिगत योजनाएं पहले से तय कर सकें। 2026 का कैलेंडर कर्मचारियों के लिए काम और आराम के बीच संतुलन बनाने में मददगार साबित होता दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: CM योगी ने चला ऐसा मस्टर स्ट्रोक: हर किसान को मिलेगा खाद...नहीं होगी कालाबाजारी
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।