'गुरु तेग बहादुर जी मानवता के प्रतीक', हरियाणा CM नायब सिंह सैनी ने की बहुत बड़ी घोषणा

Published : Nov 10, 2025, 09:51 AM IST
Guru Tegh Bahadur Nayab Singh Saini seminar sirsa

सार

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी का जीवन मानवता के लिए प्रेरणा है। सिरसा में राष्ट्रीय सेमिनार में उन्होंने विश्वविद्यालय में अध्ययन पीठ की घोषणा की और सिख विरासत संरक्षण के लिए सरकार की पहल बताई।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि “हिंद की चादर” श्री गुरु तेग बहादुर जी का जीवन संपूर्ण मानवता के लिए प्रेरणा का स्रोत है। उन्होंने कहा कि 17वीं शताब्दी में गुरु तेग बहादुर जी ने अन्याय, अत्याचार और दमन के खिलाफ जो त्याग और बलिदान दिया, वह न केवल सिख इतिहास बल्कि पूरी मानव सभ्यता का महान आदर्श है।

सिरसा में राष्ट्रीय सेमिनार में बोले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी

मुख्यमंत्री शनिवार को चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय, सिरसा में आयोजित “श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन और दर्शन” विषय पर राष्ट्रीय सेमिनार में मुख्य अतिथि थे। कार्यक्रम से पहले उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई गुरुओं के जीवन पर आधारित पेंटिंग प्रदर्शनी का अवलोकन किया।

विश्वविद्यालय में बनेगा श्री गुरु तेग बहादुर अध्ययन पीठ

मुख्यमंत्री सैनी ने घोषणा की कि चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय में “श्री गुरु तेग बहादुर अध्ययन पीठ” स्थापित की जाएगी, जहाँ विद्यार्थी गुरु जी के जीवन और शिक्षाओं पर शोध कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर 1 नवंबर से शुरू हुए कार्यक्रम 25 नवंबर तक जारी रहेंगे, जिनका मुख्य समारोह कुरुक्षेत्र में होगा।

चार पवित्र यात्राओं की शुरुआत सिरसा से

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस अवसर पर चार पवित्र यात्राएँ निकाली जा रही हैं, जिनमें से पहली यात्रा का शुभारंभ सिरसा के रोड़ी से किया गया है। उन्होंने देशभर से आए संतों, विद्वानों और शोधकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि हम ऐसे महापुरुष के जीवन और संदेश पर मनन कर रहे हैं, जिन्होंने सिखाया कि धर्म केवल अपने धर्म की रक्षा नहीं, बल्कि पूरे मानवता के नैतिक विवेक की रक्षा है।

गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षाएँ आज भी प्रासंगिक

मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि तकनीकी युग में भी गुरु तेग बहादुर जी के आदर्श भारत को दिशा दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत की असली शक्ति तकनीक नहीं, बल्कि नैतिक मूल्यों, आध्यात्मिक दृढ़ता और साहस में निहित है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि गुरु जी और उनके चारों शहीद शिष्यों के जीवन से प्रेरणा लें और समाज में सकारात्मक भूमिका निभाएँ।

प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में गुरु परंपरा के अनुरूप कार्य कर रहा भारत

सीएम सैनी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज “एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य” के सिद्धांत पर आगे बढ़ रहा है, जो गुरु परंपरा की भावना का विस्तार है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार मानवता और नैतिकता के मार्ग पर देश को आगे बढ़ा रही है।

हरियाणा सरकार सिख विरासत के संरक्षण के लिए प्रतिबद्ध

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार सिख इतिहास और विरासत के संरक्षण और प्रचार-प्रसार के लिए निरंतर कार्य कर रही है।

  • 1984 दंगों में परिजनों को खो चुके हरियाणा के 121 सिख परिवारों के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की योजना लागू की गई है।
  • दिसंबर 2022 में हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी की स्थापना कर सिख समुदाय को स्वायत्तता दी गई।
  • सिरसा स्थित गुरुद्वारा श्री चिल्ला साहिब को 70 कनाल भूमि स्थानांतरित की गई है।

सिख गुरुओं के नाम पर कॉलेज और स्मारक

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बताया कि-

  • यमुनानगर में बनने वाले मेडिकल कॉलेज का नाम “हिंद की चादर श्री गुरु तेग बहादुर सिंह जी मेडिकल कॉलेज” रखा गया है।
  • असंध कॉलेज का नाम “बाबा फतेह सिंह जी कॉलेज” और लखनौर साहिब में “माता गुजरी वी.एल.डी.ए. कॉलेज” स्थापित किया गया है।
  • यमुनानगर के लौहगढ़ में बाबा बंदा सिंह बहादुर स्मारक का शिलान्यास किया गया।
  • तीर्थ यात्रियों के लिए “स्वर्ण जयंती गुरु दर्शन यात्रा योजना” शुरू की गई, जिसके तहत श्री हजूर साहिब, श्री ननकाना साहिब, श्री हेमकुंड साहिब और श्री पटना साहिब जैसे ऐतिहासिक स्थलों की यात्रा हेतु आर्थिक सहायता दी जाएगी।

सिख विरासत को सम्मान देना राष्ट्रनीति का हिस्सा

मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 11 वर्षों में सिख विरासत को जो मान-सम्मान मिला है, वह राष्ट्रनीति का हिस्सा है। उन्होंने कहा कि श्री गुरु नानक देव जी की 550वीं जयंती से लेकर श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहादत वर्ष तक भारत ने धार्मिक सौहार्द और सांस्कृतिक समृद्धि की दिशा में उल्लेखनीय प्रगति की है।

गुरु साहिब की शिक्षाओं को जीवन में उतारें: सीएम सैनी

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरु साहिब की शिक्षाओं को केवल याद न करें, बल्कि जीवन में अपनाएँ। उन्होंने कामना की कि गुरु साहिब की कृपा से सम्पूर्ण मानवता के जीवन में शांति, सौहार्द और आध्यात्मिक शक्ति का संचार हो।

कार्यक्रम में कई विद्वान और गणमान्य उपस्थित रहे

इस अवसर पर कुलपति प्रो. विजय कुमार, मुख्यमंत्री के ओएसडी डॉ. प्रभलीन सिंह, राज नेहरू, प्रो. जगदीप सिंह, प्रो. कुलदीप सिंह अग्निहोत्री सहित अनेक विद्वान, संत और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा