टोल मांगने पर फरीदाबाद के कांग्रेस MLA नीरज शर्मा के गनमैन को आया गुस्सा, कर्मचारी को खींचकर कार में पटका और ले गया

गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर एक कांग्रेस विधायक के गनमैन ने कथित तौर पर एक टोल प्लाजा कर्मचारी की पिटाई कर दी। उसे जबरन अपनी कार में बिठाया और पुलिस चौकी तक ले गए। 

गुरुग्राम. गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड पर एक कांग्रेस विधायक के गनमैन ने कथित तौर पर एक टोल प्लाजा कर्मचारी की पिटाई कर दी। उसे जबरन अपनी कार में बिठाया और पुलिस चौकी तक ले गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना बंधवारी टोल प्लाजा पर हुई, जब एनआईटी-फरीदाबाद के विधायक नीरज शर्मा अपने लोगों के साथ वहां रुके, तब उनके तथा टोल कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई।

Latest Videos

पूरी घटना सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गई। इसमें कथित तौर पर विधायक का गनमैन और अन्य कर्मचारियों को एक टोल कर्मचारी की पिटाई करते और विधायक की कार में जबरन बैठाते हुए दिखाया गया है।

उधर, गनमैन कॉन्स्टेबल वीरेंद्र ने अपनी शिकायत में टोल बूथ कर्मी पर ड्यूटी पर नशे में होने और टोल प्लाजा पर पहुंचने पर उसके साथ दुर्व्यवहार करने का आरोप लगाया। दोनों पक्षों ने 27 अप्रैल को डीएलएफ फेज 1 थाने में एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, इन शिकायतों के आधार पर पुलिस ने दो FIR दर्ज की हैं।

बंधवारी टोल प्लाजा मैनेजमेंट की ओर से चेतन शर्मा द्वारा दर्ज की गई पहली शिकायत के अनुसार, 9 अप्रैल को लगभग 1.30 बजे गुरुग्राम से फरीदाबाद जाने वाली लेन नंबर 7 में एक टोयोटा इनोवा रुकी। शिकायत में कहा गया है कि लेन में बूथ की देख-रेख कर रहे सुमित सिरोही ने ड्राइवर से टोल चुकाने को कहा, लेकिन ड्राइवर ने जवाब दिया कि कार विधायक नीरज शर्मा की है।

कार में तीन अन्य लोग सवार थे, जिनमें से एक ड्राइवर की बगल वाली यात्री सीट पर बैठा था। चेतन शर्मा के मुताबिक सिरोही ने जब ड्राइवर से विधायक का पहचान पत्र दिखाने को कहा तो वह भड़क गया और गाली-गलौज करने लगा।

उसके बाद विधायक का गनमैन टोल कर्मी के बूथ में घुस गया और उसका कॉलर पकड़कर न सिर्फ गाली दी बल्कि जान से मारने की धमकी भी दी। 

शिकायत में कहा, "गनमैन ने जबरन बैरियर हटा दिया और कार को आगे कर दिया। गनमैन ने टोल बूथ पर वापस आने के तुरंत बाद टोल कर्मी सुमित को अपनी कार में खींच लिया और उसे मांगर पुलिस चौकी ले गया।"

संपर्क करने पर विधायक नीरज शर्मा ने कहा कि टोल कर्मी शराब के नशे में था और उनके साथ बदसलूकी करता था। कांग्रेस विधायक ने राज्य की भाजपा सरकार पर उन्हें मामले में फंसाने की कोशिश करने का भी आरोप लगाया। डीएलएफ के असिस्टेंट पुलिस कमिश्नर विकास कौशिक ने कहा कि पुलिस तथ्यों की पुष्टि के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।

यह भी पढ़ें

RTE के तहत बच्चों के एडमिशन मांगने आई मांओं से दफ्तर में ही सेक्स रिलेशन बनाता था क्लर्क, एक महिला तो रेग्युलर आ रही थी

मध्य प्रदेश के दतिया में गोद में 6 महीने के बच्चे की लाश लिए रोती रही मां, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीर

 

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
कांग्रेस के कार्यक्रम में राहुल गांधी का माइक बंद ऑन हुआ तो बोले- मुझे बोलने से कोई नहीं रोक सकता
संभल हिंसा पर कांग्रेस ने योगी और मोदी सरकार पर साधा निशाना