बेटा हुआ इस कदर मेंटली डिस्टर्ब, मां की कर दी हत्या...बड़ा डरावना है गुरूग्राम का यह क्राइम

Published : Mar 11, 2024, 12:58 PM IST
Gurugram News

सार

हरियाणा के गुरुग्राम से शॉकिंग खबर है। जहां मेंटली डिस्टर्ब बेटे ने अपनी ही मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मां का बस इतना कसूर था कि उन्होंने बेटे को पागल कहकर पुकारा था।

गुरूग्राम. हरियाणा के गुरुग्राम से एक चौंकने वाला क्राइम सामने आया है। जहां एक मानिसक रूप से बीमार बेटे ने अपनी ही मां की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मां का बस इतना कसूर था कि उन्होंने बेटे को पागल कहकर पुकारा था। इतनी सी बात पर वो इतना पागल हुआ कि पहले तो उसने दनादन चाकू मारे फिर घर में आग लगा दी। जिसके चलते महिला बुरी तरह झुलस गई और मौत हो गई।

जरा सी बात पर यूं कातिल बना बेटा

दरअसल, यह शॉकिंग घटना गुरुग्राम सेक्टर-48 की विपुल ग्रीन सोसाइटी के टावर नंबर 3 की है। जहां फ्लैट नम्बर 401 में 59 वर्षीय रानू शाह अपने 27 वर्षीय बेटा अतरीश शाह के साथ रहती थी। बताया जाता है कि बेटा मेंटली डिस्टर्ब था जिसके चलते वो अक्सर मां के साथ मारपीट करता रहता था। लेकिन रविवार शाम को वह इस तरह अपनी मां की हत्या कर देगा किसी ने सोचा नहीं था।

मेंटली डिस्टर्ब बेटे से खौफ में पड़ोसी

पड़ोसियों ने बताया कि जब हम लोगों ने आग लगी देखी तो इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी। वहीं हम सभी मौके पर पहुंचे तो रानू शाह बेसुध हालत में झुलसी फर्श पर पड़ी थीं। घटना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड टीम की गाड़ियां पहुंची और महिला को आनन-फानन में अस्पातल ले जाया गया। वहीं दमकल विभाग ने आग पर तो काबू पा लिया। लेकिन महिला को नहीं बचा सके। वहीं पुलिस ने आरोपी बेटे अतरीश को सदर थाने में ले गई। पुलिस मेंडली डिस्टर्ब बेटे से पूछताछ कर रही है। वहीं इस घटना के बाद से सोसाइटी के लोगों में खौफ हैं। वह डरे हुए हैं कि वह किसी और के साथ वारदात नहीं कर दे।

यह भी पढ़ें-बच्चे को बचाने लाए थे अब लाश लेकर जा रहे, भरतपुर में डॉक्टरों ने मासूम को मार डाला?

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा