Haryana Crime: मुरथल ढाबे पर कारोबारी को गाड़ी से बाहर खींचकर बरसाई गोली, सीसीटीवी फुटेज में दिखे बदमाश

हरियाणा में मूर्थल ढाबे पर कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। कारोबारी को गाड़ी से बाहर खींचकर बदमाश उसपर गोलियां बरसाते रहे और फिर उसकी मौत होने पर भाग निकले। घटना के सीसीटीवी फुटेज से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। 

Yatish Srivastava | Published : Mar 10, 2024 5:23 PM IST

हरियाणा। हरियाणा में रविवार सुबह मूर्थल ढाबे की पार्किंग में एक कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। 38 वर्षीय कारोबारी अपनी एसयूवी गाड़ी में ढाबे की पार्किंग में ही सो रहा था। तभी कुछ बदमाश बाइक से पहुंचे और उसे गाड़ी से बाहर खींचकर ताबड़तोड़ गोलियां दागनी शुरू कर दीं।

कारोबारी लड़खड़ाता हुआ भागने का प्रयास करता दिखा लेकिन बदमाश तब तक गोलियां दागते रहे जब तक उसकी सांसें थम नहीं गईं। सप्ताह भर पहले भी झज्जर डिस्ट्रक्ट में ऐसे ही इनेता नेता की एसयूवी पर घात लगाकर बैठे कुछ बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर मौत के घाट उतार दिया था। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

पढ़ें श्रीमाधोपुर राजस्थान में फायरिंग, सराफा व्यापारी को मारी ताबड़तोड़ गोलियां

सीसीटीवी फुटेज आया सामने
हरियाणा के मूर्थल ढाबे पर सुबह कारोबारी की हत्या की वारदात घटनास्थल के सामने वाले ढाबे में कैद हो गई है। बदमाशों को कारोबारी पर गोलियां बरसाते देखा गया है। मृतक की पहचान गोहाना के सरगथल गांव के शराब कारोबारी सुंदर मलिक के रूप में की गई है। सीसीटीवी फुटेज में कारोबारी ओरेंज कलर की टीशर्ट और पैंट में लड़खड़ाते हुए एसयूवी के बाहर गिरता है, लेकिन हत्यारे फायरिंग करते रहते हैं। 

कारोबारी ने की थी लोहा लेने की कोशिश
शराब कारोबारी सुंदर मलिक ने फायरिंग के बाद गोली लगने पर भी बदमाशों से लोहा लेने की कोशिश की थी लेकिन शूटर लगातार फायर रहे थे।  कारोबारी ने एक बार बदमाश को पकड़ा भी लेकिन वह खुद को छुड़ाकर पीछे होकर फायर करने लगे। मर्डर की घटना के बाद ढाबा मालिक ने पुलिस को सूचना दी। 

करीब 30 राउंड फायर
पुलिस ने मुताबिक करीब  30 से 35 राउंड गोलियां चलाई गईं थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज देखने के साथ आसपास लोगों से पूछताछ की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए 8 टीमें लगाई गई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी गई है।

Share this article
click me!