सार

राजस्थान में मंगलवार देर रात एक सराफा व्यापारी की हत्या करने के इरादे से शूटर ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। व्यापारी को गंभीर अवस्था में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

श्रीमाधोपुर. राजस्थान के श्रीमाधोपुर में एक सराफा व्यापारी की हत्या करने के लिए मंगलवार देर रात शार्प शूटर द्वारा फायरिंग की गई। व्यापारी को दुकान बंद करते समय गोली मारी है। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया है। बदमाशों ने इससे पहले भी व्यापारी की हत्या करने की कोशिश की थी। सोशल मीडिया पर व्यापारी को गोली मारने का एक वीडियो भी वायरल हो रहा है।

पहले पैर में लगी थी गोली

राजस्थान के श्रीमाधोपुर इलाके में दो बदमाशों ने एक सराफा व्यापारी की हत्या करने के इरादे से उस पर फायरिंग कर दी है। हालांकि निशाना चुकने से वह बच गया। यह सब कुछ पहली बार नहीं हुआ था। करीब 6 महीने पहले जब कारोबारी नवीन जयपुर में अपने फ्लैट पर था उस दौरान भी उस पर फायरिंग हुई थी। उस वक्त गोली उसके पैर में लगी थी। पुलिस ने मामले में उस वक्त दो सहयोगी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था। लेकिन घटना का मास्टरमाइंड हिस्ट्रीशीटर राकेश यादव फरार था।

हिस्ट्रीशीटर के कहने पर वारदात

वहीं पुलिस कब मानना है कि इस बार भी उस हिस्ट्रीशीटर के कहने पर ही वारदात की गई। पुलिस को मुकेश से एक गोली का खोल और दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं। यह पूरी घटना पास में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है। जिसके आधार पर पुलिस का मानना है कि बाइक पर आने वाले बदमाशों ने यह फायरिंग की,जो घटना के बाद खंडेला की तरफ फरार हुए।

ये हो सकते है मामले

पुलिस पूरे मामले में कारोबारी की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई करेगी लेकिन पुलिस का मानना है कि मामला आपसी विवाद का हो सकता है या फिर रंगदारी और फिरौती जैसा। फिलहाल सीसीटीवी फुटेज के जरिए पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी है।