हरियाणा के स्कूलों में पड़ी 15 दिन की छुट्टियां, सरकारी के साथ प्राइवेट भी बंद

Published : Dec 24, 2024, 06:18 PM IST
Delhi schools received a bomb threat

सार

बढ़ती सर्दी को देखकर हरियाणा सरकार ने सभी प्राइवेट और सरकारी स्कूलों को लेकर एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार की तरफ से 1 से 15 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। इसको लेकर फिलहाल नोटिफिकेशन जारी करना अभी बाकी है। 

हरियाणा न्यूज। सर्दियां इस वक्त लगातार बढ़ती चली जा रही है। ऐसे में स्थिति ज्यादा न बिगड़ जाए उसके लिए हरियाणा सरकार की तरफ से एक बड़ा फैसला लिया गया है। सरकार की तरफ से 1 से 15 जनवरी तक छुट्टी की घोषणा कर दी गई है। प्राइवेट से लेकर सरकारी स्कूलों में इन छुट्टियों को लागू किया जाएगा। इस बात की पुष्टि खुद शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने की है। अपनी बात रखते हुए उनका कहना है कि जल्दी विभाग की तरफ से नोटिफिकेशन जारी कर दिया जाएगा। राज्य में इस वक्त कड़ाके की ठंड को देखने को मिल रही है। इसी को देखते हुए ये फैसला लिया गया है।

दरअसल मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक आने वाले दिनों में प्रदेश में सूखी ठंड रहेगी। रात के तापमान में काफी ज्यादा गिरावट देखने को मिल रहा है। ऐसे में बच्चों की बढ़ती सर्दी में दिक्कत न हो उसी संदर्भ में ये फैसला लिया गया है। अभी तक 0.6 डिग्री तक पारा पहुंच चुका है। 2023 में हरियाणा के सरकारी स्कूलों में छुट्टियों को बढ़ा दिया गया था। 20 जनवरी तक छुट्टियों को बढ़ाने के आदेश दिए गए थे। हालांकि 6वीं से 12वीं क्लास के बच्चों को 16 जनवरी तक स्कूल आने का निर्देश दिया गया था। हरियाणा में हर साल 15 दिनों तक की छुट्टियों होती है।

बच्चों का सर्दियों में ऐसे रखें ख्याल-

- बच्चों को गर्म कपड़ों की लेयरिंग जरूर पहनाएं।

- चुभने वाले कपड़ों से बचाएं। टोपी, मोजे और डबल मोजे जरूर पहनाएं।

- बच्चों को मच्छरदानी में जरूर सुलाएं।

- बच्चों को ठंडी चीजों से जरूर दूर रखें।

- विटामिन,मिनरल और एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर आहार आप उस बच्चे को दें।

- यदि आपके बच्चे की नाक बंद है तो ऐसे उसमें आप वेपोराइज़र का इस्तेमाल करें। बच्चे की नाक का रास्ता इससे साफ़ होता है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच