हरियाणा में यूट्यूबर से रेप की वारदात, शादी का दिया झांसा, 3 बार कराया गर्भपात

Published : Dec 23, 2024, 07:44 PM IST
Agra Hotel owner son abducted and rape

सार

हरियाणा के हिसार से जुड़ा एक गंभीर मामला इस वक्त सामने आया है। एक यूट्यूबर के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया है। शादी के झांसे में फंसाने के बाद पीड़िता के साथ रेप किया गया है।

हिसार। हरियाणा के हिसार से जुड़ा एक बेहद ही गंभीर मामला इस वक्त सामने आया है। एक यूट्यूबर के साथ घिनौनी हरकत को अंजाम दिया गया है। हिसार में एक महिला यूट्यूबर संग आरोपी के रेप करने का मामला देखने को मिला है। करीब एक साल तक आरोपी ने महिला को अपना शिकार बनाया हुआ था। आरोपी पीड़ित से शादी करने का वादा करता था। साथ ही उस पर अश्लील वीडियो बनाने का भी दबाव बनाता था। इसके अलावा पीड़ित ने यह भी आरोप लगाया है कि हांसी के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में उसका दो बार गर्भपात भी हो चुका है। पुलिस ने इस मामले में अब एक्शन भी ले लिया है। पीड़िता ने इस बात की शिकायत अर्बन एस्टेट थाने में दर्ज करवाई है। पुलिस ने रेप की धाराओं के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

आरोपी पर पीड़िता ने लगाए हैं ये गंभीर आरोप

1- काम दिलवाने के बहाने बढ़ाई नजदीकियां, बहकाने का किया काम।

2- पुरानी यादों को ताजा कर हमदर्दी जताकर जीतता था दिल। शादी का करता था वादा।

3- प्राइवेट हॉस्पिटल में करवाया 2 बार गर्भपात, तीसरी बार पीड़िता ने खुद किया गर्भपात से इनकार।

4- दोस्त के साथ गैंगरेप को अंजाम की थी कोशिश।

ऐसे बढ़ी आरोपी-युवती के बीच नजदीकियां

अपनी बात रखते हुए पीड़िता ने बताया कि वो सोशल मीडिया पर एक पेज चलती है। उसके जरिए उसकी दोस्ती मिलगेट के रहने वाले दीपक से हुई थी। वो भी इंटरनेट पर एक पेज चलाता था। ऐसे में मदद के बहाने आरोपी ने युवती के साथ दोस्ती की। महिला को उसने बहकाने की भी कोशिश की। साथ ही आरोपी ये वादा भी करता था कि वो उससे शादी करेगा। इसी बहाने वो शारीरिक संबंध भी बना लेता था। एक साल तक वो कमरे में आता-जाता रहता था। पीड़िता ने बताया कि जब वो प्रेग्नेंट हो गई तो उसका दो बार गर्भपात आरोपी ने करवाया। उसके घरवालों को दोनों के रिश्ते के बारे में भी पता था। एक दिन वो अपने दोस्त के साथ आया था, जिसने पीड़िता के साथ रेप करने की कोशिश की।

ये भी पढ़ें-

बर्थडे पार्टी में 15-16 राउंड फायरिंग से मचा कोहराम, 1 युवती समेत 2 युवक की मौत

13 साल की दिव्यांग बच्ची संग रेप, 63 साल के आरोपी ने हद की पार, बनाया वीडियो

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच