सार
हरियाणा के पंचकूला में जबरदस्त फायरिंग से जुड़ी खबर सामने आई है, जिसमें 2 युवक और 1 युवती की मौत हो गई है। कम से कम 15 से 16 राउंड फायरिंग के चलते उनकी जान चली गई।
पंचकूला। हरियाणा के पंचकूला में एक बार फिर से अपराध की घटना घटती हुई नजर आई है। यहां पर एक बर्थडे पार्टी के दौरान अंधाधुंध फायरिंग होने की जानकारी सामने आई है। इस फायरिंग में तीन लोगों की मौत की खबर मिली है। मरने वाले लोगों में 2 युवक और 1 युवती है। पुलिस को इस वक्त ये मामला आपसी गैंगवार का दिखाई दे रहा है। मरने वाले युवकों का नाम विनीत और तीर्थ बताया जा रहा है। वहीं, लड़की का नाम वंदना बताया गया है। जोकि जींद के उचाना की रहने वाली है। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में केस दर्ज कर लिया है।
सामने आई जानकारी के मुताबिक ये फायरिंग होटल की पार्किंग के दौरान हुई थी। रविवार के दिन घटी इस घटना से इस वक्त आसपास डर का मौहाल बना हुआ है। पिंजौर के स्टेशन हाउस ऑफिसर इंस्पेक्टर सोमबीर ने इस मामले में बताया हमले में मारे गए युवकों की पहचान विक्की और तीर्थ से हुई है जोकि दिल्ली के रहने वाले थे। वो दोनों मामा-भांजा थे। वहीं, वंदना जींद की रहने वाली थी। जानकारी के मुताबिक अज्ञात हमलावरों ने दोनों युवकों और युवती पर हमला बोला है।
15 से 16 राउंड फायरिंग
फिलहाल दोनों युवती और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए हॉस्पिटल ले जाया गया है। वारदात के बाद से ही होटल का स्टाफ और मैनेजर गायब चल रहे हैं। पुलिस ने फिलहाल मामले की जांच शुरू कर दी है। पंजाब के मोहाली जिले के जीरकपुर के निवास रोहित भारद्वाज ने अपने बर्थडे पर पंचकूला के पिंजौर में मौजूद एक होटल में पार्टी रखी थी। उसने अपने कुछ दोस्तों को उन्होंने पार्टी में बुलाया था। होटल के अंदर पार्टी चल रही थी। पार्किंग में खड़ी कार में वंदना, विक्की और विपिन बैठे हुए थे। सभी कुछ हमलावर इटियोस कार में वहां पर पहुंच गए। उन्होंने कम से कम 15 से 16 राउंड फायरिंग की। इसके चलते मौके पर तीनों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें-
13 साल की दिव्यांग बच्ची संग रेप, 63 साल के आरोपी ने हद की पार, बनाया वीडियो
हरियाणा में किसानों की सरकार ने करवाई मौज, इन 24 फसलों पर लिया बड़ा फैसला