कार और ईको की जोरदार टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत, 7 गंभीर रूप से घायल, शादी समारोह से आ रहा था परिवार

हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल है, जिन्हें रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है।

रेवाड़ी(Haryana). हरियाणा के रेवाड़ी में भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में 7 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में तीन बच्चे भी शामिल है, जिन्हें रेवाड़ी ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है टक्कर मारुती ईको और एक कार के बीच हुई। ईको में सवार होकर एक परिवार शादी समारोह से वापस आ रहा था इसी दौरान उनकी सामने से आ रही कार से जोरदार टक्कर हो गई।

जानकारी के मुताबिक रेवाड़ी जिले के गांव रत्नथल का एक परिवार ईको गाड़ी में सवार होकर बव्वा गांव में शादी समारोह में गया था। शादी में शामिल होने के बाद ये परिवार वापस अपने गांव लौट रहा था, तभी कोसली कनीना रोड़ पर गुजरीवास गांव के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार एसेंट कार ने ईको गाड़ी को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयंकर था कि दोनों गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। टक्कर में ईको और एसेंट गाड़ी के चालकों सहित तीन लोगों की मौत हो गई।

Latest Videos

पुलिस कर रही मामले की जांच

दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को अस्पताल पहुंचाया। जहां तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया गया। जबकि तीन बच्चों समेत गंभीर रूप से घायल 7 लोगों का इलाज चल रहा है। मामले में पुलिस का कहना है कि हादसे की क्या वजह रही, ये जांच के बाद साफ हो पाएगा। फिलहाल, घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है। डीएसपी सुभाषचंद ने बताया कि हादसे के कारणों की जांच चल रही है। तीन लोगों की मौत हुई है, जबकि सात लोग घायल हुए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December