शनिवार के दिन कैमरी रोड पर शास्त्री नगर में फाटक पर हिसार कोटा जाने वाली ट्रेन के नीचे आने से एक युवती की मौत हो गई। हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि युवती का चेहरा भी पहचान में नहीं आ पा रहा है।
हिसार। हरियाणा के हिसार से जुड़ी एक जुड़ी बड़ी खबर इस वक्त सामने आई है। शनिवार के दिन कैमरी रोड पर शास्त्री नगर में फाटक पर हिसार कोटा जाने वाली ट्रेन के नीचे आने से एक युवती की मौत हो गई। हादसा इतना ज्यादा भयानक था कि युवती का चेहरा भी पहचान में नहीं आ पा रहा है। इस बार में जीआरपी पुलिस को जानकारी उपलब्ध करवा दी गई है। ऐसा कहा जा रहा है कि युवती का शव अभी भी रेलवे लाइन पर ही पड़ा हुआ है। ऐसा तब जब बताए गए रूट पर से गुजर रही थी। उसी वक्त युवती वहां से गुजर रही थी। तभी वो ट्रेन की चपेट में आ गई।
हादसे के बाद युवती की पहचान कर पाना मुश्किल हो गया है। युवती ने ब्लू कलर की जींस और ब्लैक कलर का टॉप पहना हुआ है। उसे ऊपर पिंक कलर का कोट भी कैरी किया हुआ है। युवती की उम्र 21 से 22 साल तक के बीच की बताई जा रही है। इस हादसे के बाद आसपास लोगों ने भीड़ इक्ट्ठा करना शुरू कर दी। फिलहाल पुलिस युवती के परिवार वालों की तलाश करने में जुटे हुए हैं। परिवार वालों की पहचान होने के बाद बयान को दर्ज किया जाएगा और उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया जाएगा।
इससे पहले हिसार में एक युवती के बस से कुचले जाने की खबर सामने आई थी। सीसीटीवी में वो मंजर भी कैद हो गया था। स्कूटी पर सवार होकर वो जा रही थी। युवती के साथ उसका भाई भी मौजूद था जोकि इस हादसे में बाल-बाल बच गया। हादसे में बस के पीछे का पहिया युवती के ऊपर से गुजर गया। युवती के साथ उसका बुआ का लड़का मौजूद था। इस हादसे के बाद ड्राइवर मौके पर ही बस को छोड़कर फरार हो गया।
ये भी पढ़ें-
घर के अंदर ही लाशे दफनाते हैं हरियाणा के इस गांव में लोग, वजह कर देगी दंग
प्रवेश वर्मा का दिल्ली चुनाव से पहले बड़ा दावा, अपनी सीट बदल सकते हैं केजरीवाल