हरियाणा में इनेलो प्रदेश अध्यक्ष की हत्या, कार से आए बदमाशों ने ताबड़तोड़ बरसाईं गोलियां

Published : Feb 25, 2024, 06:55 PM ISTUpdated : Feb 25, 2024, 07:03 PM IST
 INLD state president Nafe Singh Rathi

सार

हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार हत्या कर दी गई। आरोपयों ने राठी पर जामकर गोलियां बरसाईं, इस गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं।

अंबाला. हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। जहां इंडियन नेशनल लोकदल (INLD) के प्रदेश अध्यक्ष नफे सिंह राठी की रविवार हत्या कर दी गई। आरोपयों ने राठी पर जामकर गोलियां बरसाईं, इस गोलीबारी में तीन सुरक्षाकर्मी भी घायल हुए हैं। बताया जाता है कि हमलावर पूरी प्लानिंग के साथ आए थे। उन्होंने राठी को देखते ही तबाड़तोड़ फायरिंग कर दी। बता दें कि इनोलो पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाश चौटाला की पार्टी है।

झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बरसाई गोलियां

दरअसल, यह शॉकिंग घटना झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में बराही फाटक की बताई जा रही है। जहां एक कार साए आए गुंड़ों ने राठी और उनके तीन गनमैनों पर जानलेवा हमला कर दिया। गोलीबारी के बाद आरोपी भाग गए। इसके बाद नफे सिंह राठी को आनन-फानन में ब्रह्मगक्ति संजीवनी अस्पताल में इलाज के लिय भर्ती कराया गया है। लेकिन इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। वहीं पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।

गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई पर हत्या करने का शक

मामले की जांच कर रहे झज्जर के एसपी अर्पित जैन ने बताया कि मामले में क्राइम इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (CIA) और स्पेशल टास्क फोर्स(STF) को लगा दिया गया है। आरोपियों को पकड़ने के लिए टीम का गठन हो गया है। अधिकारी ने बताया कि राठी अपनी फॉर्च्यूनर कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी सामने से आई-20 कार से हमलावर आए और सामने गाड़ी लगा दी। शुरूआती जांच में बताया जा रहा है कि हत्या के पीछे गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और काला जठेड़ी का हाथ हो सकता है। वहीं हत्या के पीछे प्रॉपर्टी का विवाद बताया जा रहा है।

बहादुरगढ़ से इनेलो के विधायक रहे हैं राठी

राठी की हत्या के खबर ने सियासत से लेकर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मचा दिया है। पुलिस ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है, ताकि हमलावारों की पहचान की जा सके। पुलिस की टीमें आनन-फानन में मौके पर पहुंची हैं। बता दें कि नफे सिंह राठी खुद बहादुरगढ़ से इनेलो के विधायक रह चुके हैं।

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा