Live सुसाइड! जींद में युवक ने लगाई फांसी, 2 मिनट तक छटपटाने के बाद हुई मौत

Published : Dec 13, 2024, 04:24 PM IST
5 diseases that caused the most deaths in this year 2024

सार

जींद में एक युवक ने फेसबुक लाइव के दौरान फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पत्नी के अनुसार, उन पर भारी कर्ज था और लेनदारों का दबाव था।

जींद। हरियाणा से एक बेहद ही दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जींद में एक युवक ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड किया है। अपने किराए के घर में उसने आत्महत्या की है। चुन्नी का फंदा बनाकर उसने अपनी जान ले ली है। आत्महत्या करने से पहले युवक ने बताया कि वो किसी बीमारी से ग्रस्त है। वहीं, मृतक की पत्नी ने बताया कि उसके ऊपर कम से कम 2 से 3 लाख रुपये का कर्जा था। ऐसे में लेनदार से तंग आकर उसने ऐसा खौफनाक कदम उठाया है। मौके के बारे में पता लगते ही पुलिस वहां पर पहुंच गई। शव को कब्जे में लेने के बाद परिजनों को इस बारे में सूचित कर दिया गया।

सोशल मीडिया पर लाइव आकर सुसाइड करने वाले मृतक का नाम संजीव ठाकुर बताया जा रहा है जोकि बिहार के कटिहार जिला के गांव कंधारपाल का रहने वाला था। वो जींद की विश्वकर्मा कॉलोनी में अपनी बेटी के साथ पिछले डेढ़ साल से रह रहा था। वहीं, उसके परिवार के बाकी सदस्य बिहार में रह रहे थे। फेसबुक पर लाइव आने के बाद युवक ने कहा, '102 डिग्री बुखार है। मैं बच नहीं सकता हूं। मेरा आखिरी वक्त आ गया है। जो भी मुझसे गलती हुई है तो माफ कर दें। मैंने किसी को दुख नहीं दिया। सभी को प्रणाम। मैं फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या करने जा रहा हूं।'

पत्नी ने बताई कर्ज से जुड़ी बात

वीडियो में देखा जा सकता है कि 2 मिनट तक छटपटाने के बाद युवक की मौत हो गई। जब लोगों ने इस वीडियो सोशल मीडिया पर देखा तो तुरंत ही उसके घर जा पहुंचे। पुलिस को इस बारे में बताया गया। पुलिस ने इसके बाद शव को बरामद किया। वहीं, संजीव की पत्नी ने बताया कि उनके ऊपर 2 से 3 लाख रुपये का कर्जा था। लेनदार उन्हें परेशान करते थे। इसीलिए वो जींद में आकर फास्ट फूड़ की रेडी लगाकर अपना गुजारा कर रहा था।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा