खाटू श्याम धाम: नया कानून, क्या बदलेगा लोगों के दर्शन का तरीका?

Published : Jan 24, 2025, 07:03 PM IST
Famous Khatu Shyam

सार

हरियाणा सरकार ने खाटू श्याम धाम के लिए नया विधेयक पास किया है। इससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी और धाम की संपत्ति का बेहतर प्रबंधन होगा। लाखों श्रद्धालु यहाँ दर्शन के लिए आते हैं।

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी की अध्यक्षता में आज यहां हुई मंत्रिमंडल की बैठक में हरियाणा बाबा श्री खाटू श्याम चुलकाना धाम पूजास्थल विधेयक, 2025 के मसौदे को मंजूरी दी गई। विधेयक का उद्देश्य तीर्थयात्रियों/श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना तथा तीर्थस्थल की परिसंपत्तियों का बेहतर प्रबंधन करना है। उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार ने श्री माता मनसा देवी पूजास्थल बोर्ड, पंचकूला, श्री माता शीतला देवी पूजास्थल बोर्ड, गुरुग्राम, श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री मन्तरा देवी और श्री केदार नाथ पूजास्थल बोर्ड, यमुनानगर की स्थापना करके विभिन्न पूजास्थलों का प्रबंधन अपने अधिकार क्षेत्र में लिया है।

गौरतलब है कि हरियाणा एवं पड़ोसी राज्यों से लाखों भक्त/श्रद्धालु भगवान के दर्शनों हेतु प्रतिवर्ष मंदिर में आते हैं। श्री श्याम बाबा के धाम में प्रत्येक एकादशी को जागरण एवं फाल्गुन मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी व द्वादशी को प्रतिवर्ष मेले आयोजित किए जाते हैं। इसके अलावा, प्रतिदिन हजारों श्रद्धालु सुख-समृद्धि के लिए भगवान के दर्शनों के लिए आते हैं।

क्या आपको पता है कि खाटू श्याम का मतलब है जो हारे हुए और निराश लोगों को संबल प्रदान करते हैं। वो दुनिया के सबसे बड़े धनुर्धर हैं, उनसे बड़े सिर्फ श्रीराम को ही माना गया है। उनका जन्मोत्सव हर साल कार्तिक शुक्ल पक्ष की देवउठनी एकादशी को धूमधाम के साथ मनाया जाता है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच