अजीबोगरीब रील बनाने वाले को भीड़ ने किया वायरल, ब्रा-लहंगा पहन कर रहा था डांस

Published : Nov 27, 2024, 02:26 PM IST
अजीबोगरीब रील बनाने वाले को भीड़ ने किया वायरल, ब्रा-लहंगा पहन कर रहा था डांस

सार

पानीपत के बाजार में एक युवक महिलाओं के कपड़े पहनकर रील बना रहा था, जिससे लोग नाराज हो गए और उसकी पिटाई कर दी। यह घटना रीलों के प्रति बढ़ते जुनून और उसके खतरों को दर्शाती है।

आजकल रीलों का खुमार सब पर छाया हुआ है। रातोंरात फेमस होने का यही एक आसान तरीका नज़र आता है। रीलों बनाने वालों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ, प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। इसलिए कुछ लोग अलग तरह की रीलें बनाने की होड़ में लगे रहते हैं। इसी चक्कर में कई लोग खतरनाक रीलें बनाकर अपनी जान गंवा चुके हैं, हाथ-पैर तुड़वा चुके हैं। ऐसे लोगों के बारे में आए दिन खबरें आती रहती हैं। रेल की पटरियों पर खड़े होना, पहाड़ की चोटी पर जाना... ऐसे रीलों के चक्कर में जान गंवाने वाले एक तरफ हैं, तो दूसरी तरफ अजीबोगरीब रीलें बनाने के चक्कर में पिटने वाले भी हैं।

अब ऐसी ही एक घटना हरियाणा के पानीपत में हुई है। भीड़-भाड़ वाले बाजार में एक युवक ने जो नहीं करना चाहिए था, वो कर दिया और पिट गया! इसने महिलाओं के अंदरूनी कपड़े पहनकर रील बनाई! पहले तो लोगों ने इसे पागल समझा। फिर पता चला कि ये रील बना रहा है। इसे देखकर महिलाएं शर्मिंदा हुईं। लोगों को भी ये अश्लील लगा। बस फिर क्या था, लोगों ने इसे घेरकर खूब पीटा। इसकी रील वायरल हुई या नहीं, पता नहीं। लेकिन युवक की पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  

युवक ब्रा और लहंगा पहनकर नाच रहा था, तभी लोगों ने उसे पीटा, ये वीडियो में देखा जा सकता है। इतना करते ही लोग इकट्ठा हो गए और उसे चप्पल से मारा।  युवक ने माफ़ी मांगी और उसे छोड़ देने की विनती की, लेकिन लोगों ने नहीं छोड़ा। ये सब वीडियो में देखा जा सकता है।
 
हाल ही में झरने के बीच में खड़े होकर रील बनाने के दौरान, बाढ़ में फंसकर एक परिवार बह गया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।  इसके बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में 27 साल की अन्वी कंबार नाम की युवती रील बनाने के लिए कार को रिवर्स करते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई। रीलों का ये खुमार जानलेवा होता जा रहा है, लेकिन युवा पीढ़ी इसे अनदेखा कर रही है। एक तरफ तो ये, दूसरी तरफ ऐसी अश्लील रीलें बनाकर लोगों से पिटने की घटनाएं भी हो रही हैं। 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा