अजीबोगरीब रील बनाने वाले को भीड़ ने किया वायरल, ब्रा-लहंगा पहन कर रहा था डांस

पानीपत के बाजार में एक युवक महिलाओं के कपड़े पहनकर रील बना रहा था, जिससे लोग नाराज हो गए और उसकी पिटाई कर दी। यह घटना रीलों के प्रति बढ़ते जुनून और उसके खतरों को दर्शाती है।

आजकल रीलों का खुमार सब पर छाया हुआ है। रातोंरात फेमस होने का यही एक आसान तरीका नज़र आता है। रीलों बनाने वालों की संख्या बढ़ने के साथ-साथ, प्रतिस्पर्धा भी बढ़ रही है। इसलिए कुछ लोग अलग तरह की रीलें बनाने की होड़ में लगे रहते हैं। इसी चक्कर में कई लोग खतरनाक रीलें बनाकर अपनी जान गंवा चुके हैं, हाथ-पैर तुड़वा चुके हैं। ऐसे लोगों के बारे में आए दिन खबरें आती रहती हैं। रेल की पटरियों पर खड़े होना, पहाड़ की चोटी पर जाना... ऐसे रीलों के चक्कर में जान गंवाने वाले एक तरफ हैं, तो दूसरी तरफ अजीबोगरीब रीलें बनाने के चक्कर में पिटने वाले भी हैं।

अब ऐसी ही एक घटना हरियाणा के पानीपत में हुई है। भीड़-भाड़ वाले बाजार में एक युवक ने जो नहीं करना चाहिए था, वो कर दिया और पिट गया! इसने महिलाओं के अंदरूनी कपड़े पहनकर रील बनाई! पहले तो लोगों ने इसे पागल समझा। फिर पता चला कि ये रील बना रहा है। इसे देखकर महिलाएं शर्मिंदा हुईं। लोगों को भी ये अश्लील लगा। बस फिर क्या था, लोगों ने इसे घेरकर खूब पीटा। इसकी रील वायरल हुई या नहीं, पता नहीं। लेकिन युवक की पिटाई का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।  

Latest Videos

युवक ब्रा और लहंगा पहनकर नाच रहा था, तभी लोगों ने उसे पीटा, ये वीडियो में देखा जा सकता है। इतना करते ही लोग इकट्ठा हो गए और उसे चप्पल से मारा।  युवक ने माफ़ी मांगी और उसे छोड़ देने की विनती की, लेकिन लोगों ने नहीं छोड़ा। ये सब वीडियो में देखा जा सकता है।
 
हाल ही में झरने के बीच में खड़े होकर रील बनाने के दौरान, बाढ़ में फंसकर एक परिवार बह गया था, जिसका वीडियो वायरल हुआ था।  इसके बाद महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में 27 साल की अन्वी कंबार नाम की युवती रील बनाने के लिए कार को रिवर्स करते समय 300 फीट गहरी खाई में गिर गई और उसकी मौत हो गई। रीलों का ये खुमार जानलेवा होता जा रहा है, लेकिन युवा पीढ़ी इसे अनदेखा कर रही है। एक तरफ तो ये, दूसरी तरफ ऐसी अश्लील रीलें बनाकर लोगों से पिटने की घटनाएं भी हो रही हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Delhi Elecion 2025: अब तेजस्वी यादव ने कांग्रेस को दिया जोर का झटका
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने विशाखापत्तनम में विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन
महाकुंभ 2025: 55 फीट की ऊंचाई पर 18 साल से जल रही अखंड ज्योति
Delhi Election 2025: केजरीवाल को पुजारियों का आशीर्वाद!
महाकुंभ 2025: चौराहे पर खड़े होकर रिपोर्टर ने दिखाई प्रयागराज की भव्यता