कैथल में दर्दनाक हादसा! फोन पर बात करते युवक की मौत, गर्भवती है पत्नी

Published : Nov 26, 2024, 08:01 PM IST
Man Beaten to Death

सार

कैथल में दिल दहला देने वाला हादसा, फोन पर बात कर रहे युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। मृतक की पत्नी गर्भवती है। सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक घटना।

कैथल। इन दिनों सड़क हादसे से जुड़े मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। ज्यादातर लोग नशे में धूत होकर वाहन चलाते हैं, जिसकी वजह से वो अपनी और सामने वाली की जिंदगी मुसीबत में डाल देते हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला इस वक्त सामने आया है। एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। सड़क किनारे मृतक फोन पर बात कर रहा था तभी पीछे से उसे किसी टैक्टर ने टक्कर मार दी।

मृतक की पत्नी है गर्भवती

हरियाणा के कैथल में सोमवार की ये घटना बताई जा रही है। मृतक की पहचान राहुल नाम के शख्स के तौर पर हुई है। जोकि खेड़ी रायवाली का रहना वाला था। राहुल प्राइवेट बैंक में नौकरी किया करता था। मृतक की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी। अपने पति की मौत की जानकारी पत्नी को तब लगी जब वो गर्भवती है। इसी महीने मृतक की पत्नी की डिलीवरी होने वाली है। ऐसे में पति की इस तरह से मौत होना किसी भी पत्नी के लिए सदम से कम नहीं है। मृतक की एक शादीशुदा बहन भी है।

चेहरे के ऊपर से गुजर गया टायर

मृतक राहुल के पिता सतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी कि वह एक ट्रक डाइवर है। उन्हें खाना देने के लिए राहुल रात को टोल पर आया था। बाद में वो चला गया। श्याम के वक्त करीब 7 बजे सरकारी स्कूल के पास एक टैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। जिस समय राहुल को टक्कर मारी गई वो फोन पर बात कर रहा था। राहुल के चेहरे के ऊपर से ट्रैक्टर का टायर गुजर गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बाद में सीसीटीवी देखने के बाद पता चला की बाइक और ट्रैक के बाद उस रास्त पर कोई नहीं आया था। सतीश ने आगे बताया कि परिवार के लोगों ने ट्रैक्टर को ढूंढने की पूरी कोशिश की।

ये भी पढें-

शहीद की बेटी की शादी, CRPF जवानों ने निभाया पिता का फर्ज़

मंत्री के घर के पास 2 राउंड फायरिंग! नशे में धुत युवकों ने मचाया तांडव

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा