कैथल में दर्दनाक हादसा! फोन पर बात करते युवक की मौत, गर्भवती है पत्नी

कैथल में दिल दहला देने वाला हादसा, फोन पर बात कर रहे युवक को ट्रैक्टर ने कुचल दिया। मृतक की पत्नी गर्भवती है। सीसीटीवी में कैद हुई दर्दनाक घटना।

कैथल। इन दिनों सड़क हादसे से जुड़े मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। ज्यादातर लोग नशे में धूत होकर वाहन चलाते हैं, जिसकी वजह से वो अपनी और सामने वाली की जिंदगी मुसीबत में डाल देते हैं। ऐसा ही एक गंभीर मामला इस वक्त सामने आया है। एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार युवक को कुचल दिया। सड़क किनारे मृतक फोन पर बात कर रहा था तभी पीछे से उसे किसी टैक्टर ने टक्कर मार दी।

मृतक की पत्नी है गर्भवती

Latest Videos

हरियाणा के कैथल में सोमवार की ये घटना बताई जा रही है। मृतक की पहचान राहुल नाम के शख्स के तौर पर हुई है। जोकि खेड़ी रायवाली का रहना वाला था। राहुल प्राइवेट बैंक में नौकरी किया करता था। मृतक की 8 महीने पहले ही शादी हुई थी। अपने पति की मौत की जानकारी पत्नी को तब लगी जब वो गर्भवती है। इसी महीने मृतक की पत्नी की डिलीवरी होने वाली है। ऐसे में पति की इस तरह से मौत होना किसी भी पत्नी के लिए सदम से कम नहीं है। मृतक की एक शादीशुदा बहन भी है।

चेहरे के ऊपर से गुजर गया टायर

मृतक राहुल के पिता सतीश कुमार ने इस बात की जानकारी दी कि वह एक ट्रक डाइवर है। उन्हें खाना देने के लिए राहुल रात को टोल पर आया था। बाद में वो चला गया। श्याम के वक्त करीब 7 बजे सरकारी स्कूल के पास एक टैक्टर-ट्रॉली ने उसे टक्कर मार दी। जिस समय राहुल को टक्कर मारी गई वो फोन पर बात कर रहा था। राहुल के चेहरे के ऊपर से ट्रैक्टर का टायर गुजर गया था, जिसके चलते उसकी मौत हो गई। ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। बाद में सीसीटीवी देखने के बाद पता चला की बाइक और ट्रैक के बाद उस रास्त पर कोई नहीं आया था। सतीश ने आगे बताया कि परिवार के लोगों ने ट्रैक्टर को ढूंढने की पूरी कोशिश की।

ये भी पढें-

शहीद की बेटी की शादी, CRPF जवानों ने निभाया पिता का फर्ज़

मंत्री के घर के पास 2 राउंड फायरिंग! नशे में धुत युवकों ने मचाया तांडव

 

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: खूबसूरत पेड़ भी करेंगे श्रद्धालुओं का वेलकम #Shorts #mahakumbh2025
महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
Exclusive: Dr. Satya Prakash on HMPV Virus, इम्युनिटी बूस्ट करने के प्राकृतिक उपाय
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts