सार

शहीद CRPF जवान सतीश कुमार की बेटी की शादी में जवानों ने पिता का धर्म निभाया। हरियाणा के चत्तर गांव में भावुक माहौल में कन्यादान किया गया।

हरियाणा.  शहीद CRPF जवान सतीश कुमार की बेटी की शादी धूमधाम से संपन्न हुई। इस शादी की खास बात यह रही कि पूरी शादी की जिम्मेदारी CRPF के जवानों ने उठाई। पिता की जगह कन्यादान करने का यह भावुक पल हरियाणा के चत्तर गांव में हुआ। सतीश के परिवार वाले और करीबी इस पल के गवाह बने। इस दौरान जवानों के लिए जयकारे भी लगे। 

चत्तर गांव के CRPF जवान सतीश कुमार 9 साल पहले, यानी 20 मार्च, 2015 को आतंकवादी हमले में शहीद हो गए थे। जम्मू-कश्मीर के कठुआ में हुए आतंकी हमले में सतीश कुमार शहीद हुए थे। गरीब परिवार से ताल्लुक रखने वाले सतीश कुमार एक निडर CRPF जवान के रूप में जाने जाते थे। आतंकवादियों के खिलाफ कार्रवाई में सतीश कुमार हमेशा आगे रहते थे। लेकिन सतीश कुमार का निधन उनके परिवार के लिए बहुत बड़ा सदमा था। उस दिन CRPF जवानों ने अंतिम संस्कार में सतीश कुमार की बेटी और परिवार को सांत्वना दी थी। आगे के दिनों में भी CRPF हमेशा आपके साथ है, ऐसा कहा था।

सतीश कुमार के शहीद होने के 9 साल बाद बेटी निशा की शादी तय हुई। इधर CRPF के जवान सक्रिय हो गए। निशा के पिता सतीश कुमार शहीद हो चुके थे, इसलिए CRPF जवानों की यही इच्छा थी कि उन्हें पिता की कमी महसूस न हो। निशा की शादी में आए CRPF जवानों ने सारी जिम्मेदारी संभाली। पिता की जगह खड़े होकर निशा की शादी करवाई। दूल्हे और दूल्हे के परिवार वालों का CRPF के जवानों ने स्वागत किया। फिर शादी की रस्में और रीति-रिवाज निभाए। कन्यादान करके धूमधाम से शादी का समारोह किया।

CRPF डीआईजी कोमल कुमार ने इस बारे में खुशी जाहिर की। सतीश कुमार हमारे साथ CRPF टीम में थे। अब इस शुभ अवसर पर सतीश कुमार की बेटी को पिता की कमी महसूस न हो। कन्यादान के समय वह मुस्कुराती रहे। इसलिए हम बेटी की शादी में शामिल हुए हैं। CRPF जवानों का आकर कन्यादान करना, निशा और शहीद सतीश कुमार के परिवार, शादी में आए परिवार वालों को भावुक कर गया।