मंत्री के घर के पास 2 राउंड फायरिंग! नशे में धुत युवकों ने मचाया तांडव

Published : Nov 26, 2024, 02:25 PM ISTUpdated : Nov 26, 2024, 02:31 PM IST
Gun

सार

फरीदाबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर के घर के पास एक शोरूम मैनेजर को गोली मार दी गई। नशे में धुत दो युवकों ने राउंड फायरिंग की, जिससे मैनेजर घायल हो गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

फरीदाबाद: देशभर में जुर्म अपने पैर पसारते हुए दिखाई दे रहा है। रेप, मर्डर और फायरिंग जैसे जुर्म हर पल हर जगह इस वक्त होते हुए नजर आ रहे हैं। हरियाणा में तो अपराध के मामले लगातार बढ़ते चले जा रहे हैं। इस बार अपराध की घटना हरियाणा के फरीदाबाद में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णापल गुर्जर के आवास के पास हुई है। मंत्री के घर के पास एक विंटेज कार के शोरूम के मैनेजर को गोली मारी गई। नशे में डूबे दो युवकों ने 2 राउंड फायरिंग करते वक्त इस घटना को अंजाम दिया है। इसकी के चलते मैनेजर के हाथ पर गोली लग गई।

 युवकों ने की 2 राउंड फायरिंग

इस वारदात के बाद युवक को हॉस्पिटल ले जाया गया। जहां पर इलाज के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। इस मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम वहां पर पहुंचकर जांच करने में जुट गई, लेकिन उनके हाथ कोई सुराग नहीं लगा। सामने आई जानकारी के मुताबिक 2 युवक कार में सवार थे। उन्होंने इस दौरान एक बाइक सवार को टक्कर मार दी। शोरूम के मालिक रिंकू सागर ने बाइक सवार को उठाने के बाद युवकों से उनकी इस हरकत के बारे में पूछा तो गुस्से में आकर उन्होंने दो राउंड फायरिंग कर डाली। एक गोली तो रिंकू को छूकर निकल गई। वहीं, दूसरी गोली उनके हाथ पर जाकर लग गई।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

गोली लगने के बाद शोरूम के मालिक को पास के ही हॉस्पिटल में ले जाया गया। वहां पर इलाज के बाद उन्हें छूट्टी दे दी गई। इस मामले की जानकारी क्राइम ब्रांच की टीम को मिली तो मौके पर सेक्टर 28 चौकी के इंचार्ज तुरंत पहुंच गए। इस दौरान गोली के खोल जगह पर से बरामद हुए। इस पूरे मामले को लेकर सेक्टर-28 चौकी इंचार्ज प्रवीण का कहना है कि शोरूम के मैनेजर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं। बाद में एफआईआर दर्ज कर जांच भी शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज और गाड़ी का नंबर मिलने के आधार पर उन्होंने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें-

हरियाणा: घर खरीदना होगा अब महंगा, सरकार के इस फैसले ने हवा की टाइट

रिंग रोड हत्याकांड: एक्सीडेंट का रचा ढोंग, ऐसे सामने आया हत्या का सच!

 

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा