गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या, होटल मालिक को कर रही थी ब्लैकमेल

Published : Jan 04, 2024, 08:28 AM ISTUpdated : Jan 04, 2024, 09:03 AM IST
Divya Pahuja

सार

जिस गैंगस्टर संदीप गाडोली की मौत सात पहले एनकाउंटर में हो गई थी। अब उसकी गर्लफ्रेंड दिव्या पाहुजा की हत्या हो गई है। हत्या के आरोप में पुलिस ने होटल के मालिक सहित कई लोगों को गिरफ्तार किया है।

गुरुग्राम.हरियाणा के गुरुग्राम में मंगलवार देर रात मॉडल दिव्या पाहुजा का मर्डर हो गया है। वह गैंगस्टर संदीप गाडोली की गर्लफ्रेंड थी। संदीप की 2016 में ही एनकाउंटर में मौत हो गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी होटल सिटी पाइंट के मालिक अभिजीत सिंह ने पुलिस को बताया कि दिव्या के पास उसकी कुछ अश्लील तस्वीरें थी। जिसके चलते वह ब्लैकमेल कर पैसे ले रही थी।

होटल मालिक सहित दो गिरफ्तार

पुलिस ने मॉडल दिव्या पाहुजा की हत्या के आरोप में सिटी प्वाइंट होटल के मालिक अभिजीत सिंह, ओमप्रकाश और हेमराज को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश और हेमराज को आरोपी ने दिव्या की लाश ठिकाने लगाने की सुपारी दी थी। लेकिन ये दोनों दिव्या की लाश को अभिजीत की गाड़ी में डालकर फरार हो गए थे।

अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल

होटल मालिक अभिजीत सिंह से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। आरोपी ने बताया कि दिव्या के पास उसके कुछ अश्लील फोटो थे, जिन्हें वायरल करने की धमकी देकर वह ब्लैकमेल कर पैसा मांग रही थी। वह कई बार पैसे ले चुकी थी। लेकिन अब वह ज्यादा पैसे की डिमांड करने लगी थी। जिससे होटल मालिक अभिजीत परेशान हो चुका था।

गुस्से में मार दी गोली

घटना वाले दिन 2 जनवरी को अभिजीत दिव्या को लेकर होटल में गया, जहां उसने दिव्या के मोबाइल से फोटो डिलीट करने के लिए कहा, लेकिन वह नहीं मानी, फिर अभिजीत ने उससे मोबाइल लेकर पासवर्ड भी पूछा, लेकिन वह नहीं मानी तो गुस्से में अभिजीत ने दिव्या को गोली मार दी। जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद ओमप्रकाश और हेमराज जो कि होटल के कर्मचारी हैं। उन्हें दिव्या की लाश को ठिकाने लगाने के लिए कहा, लेकिन वे दोनों लाश को अभिजीत की कार ​की डिक्की में डालकर फरार हो गए।

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच
हरियाणा : कौन है साइको किलर लेडी? कैसे बनी कातिल..बताया क्यों बेटे को मरना पड़ा