मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा को पुलिस ने नहीं किया था गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फैली खबरें गलत

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा को हिरासत में लिए जाने की ख़बर के बीच फरीदाबाद पुलिस की तरफ से सफाई सामने आई है। पुलिस ने कहा कि यह सारी खबरें गलत हैं। स्पीकर बिंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था।

फरीदाबाद (हरियाणा). मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा को हिरासत में लिए जाने की ख़बर को फरीदाबाद पुलिस ने गलत बताया है। पुलिस के मुताबिक, हमने बिंद्रा को हिरासत में नहीं लिया था। बता दें कि सोशल मीडिया से लेकर तमाम न्यूज बेवसाइट्स ने इस तरह के दावे वाली खबरों को चलाया था। जिसे पुलिस ने खंडन करते हुए कहा कि विवेक बिंद्रा से जुड़ी इस तरह की सभी खबरें गलत हैं।

डॉ. बिंद्रा घरेलू मामले को लेकर कोर्ट पहुंचे थे

Latest Videos

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मीडिया में ऐसी खबरें आईं थी कि फरीदाबाद की कोर्ट में डॉ. बिंद्रा को हिरासत में लिया गया है। उनपर कोर्ट के अंदर वीडियो बनाने का आरोप था। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा, 'पुलिस ने विवेक बिंद्रा का मोबाइल चेक किया था, लेकिन इसमें वीडियो जैसा कुछ नहीं मिला। उनको हिरासत में लेने की ख़बर में कोई सच्चाई नहीं है। कुछ अखबार, वेबसाइट और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की गई इस तरह की खबर सिर्फ अफवाह मात्र है। बता दें,  डॉ. बिंद्रा घरेलू मामले को लेकर कोर्ट पहुंचे थे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना
तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM