मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा को पुलिस ने नहीं किया था गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर फैली खबरें गलत

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा को हिरासत में लिए जाने की ख़बर के बीच फरीदाबाद पुलिस की तरफ से सफाई सामने आई है। पुलिस ने कहा कि यह सारी खबरें गलत हैं। स्पीकर बिंद्रा को पुलिस ने गिरफ्तार नहीं किया था।

Arvind Raghuwanshi | Published : Mar 23, 2023 8:15 AM IST / Updated: Mar 23 2023, 01:50 PM IST

फरीदाबाद (हरियाणा). मोटिवेशनल स्पीकर डॉ. विवेक बिंद्रा को हिरासत में लिए जाने की ख़बर को फरीदाबाद पुलिस ने गलत बताया है। पुलिस के मुताबिक, हमने बिंद्रा को हिरासत में नहीं लिया था। बता दें कि सोशल मीडिया से लेकर तमाम न्यूज बेवसाइट्स ने इस तरह के दावे वाली खबरों को चलाया था। जिसे पुलिस ने खंडन करते हुए कहा कि विवेक बिंद्रा से जुड़ी इस तरह की सभी खबरें गलत हैं।

डॉ. बिंद्रा घरेलू मामले को लेकर कोर्ट पहुंचे थे

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले मीडिया में ऐसी खबरें आईं थी कि फरीदाबाद की कोर्ट में डॉ. बिंद्रा को हिरासत में लिया गया है। उनपर कोर्ट के अंदर वीडियो बनाने का आरोप था। फरीदाबाद पुलिस के प्रवक्ता सूबे सिंह ने कहा, 'पुलिस ने विवेक बिंद्रा का मोबाइल चेक किया था, लेकिन इसमें वीडियो जैसा कुछ नहीं मिला। उनको हिरासत में लेने की ख़बर में कोई सच्चाई नहीं है। कुछ अखबार, वेबसाइट और सोशल मीडिया पर सर्कुलेट की गई इस तरह की खबर सिर्फ अफवाह मात्र है। बता दें,  डॉ. बिंद्रा घरेलू मामले को लेकर कोर्ट पहुंचे थे।

Share this article
click me!