BJP नेता कुलदीप बिश्रोई की बहुएं बनने जा रही हैं ये 2 खूबसूरत गर्ल्स, एक बहू IAS तो दूसरी पर समाज ने भेजा नोटिस

Published : Mar 22, 2023, 05:21 PM ISTUpdated : Mar 22, 2023, 05:38 PM IST
kuldeep bishnoi son engagement bhavya bishnoi ias pari bishnoi and chetnnya bishnoi with shristi arora

सार

भाजपा के वरिष्ठ नेता कुलदीप बिश्नोई नेअपने दोनों बेटों का शादी का रिश्ता तय कर दिया है। बड़ा बेटा औरआदमपुर से विधायक भव्य बिश्नोई आईएएस परी बिश्नोई के साथ शादी के बंधन में बंधेंगे। तो वहीं छोटे बेटा चैतन्य पंजाबी समाज की लड़की सृष्टि अरोड़ा से होगी।

हिसार. हरियाणा के कद्दावर नेता कुलदीव बिश्नोई ने अपने दोनों बेटे भव्य बिश्रोई और चैतन्य बिश्रोई का रिश्ता तय कर दिया है। यह जानकारी खुद कुलदीव बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर दी है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके दोनों बेटों की होने वाली दुल्हनें और उनकी बहुएं कौन हैं और क्या करती है। तो आपको बता दें कि एक बहू तो देश की फेमस आईएएस अफसर हैं तो वहीं दूसरी बहू पंजाब के अरोड़ा परिवार से आती है। राजस्थान के बिश्रोई समाज ने छोटी बहू को लेकर कुलदीप बिश्रनोई को नोटिस भेजा है।

जानिए कौन हैं बीजेपी नेता की दोनों बहुएं

कुलदीप बिश्रोई के बड़े बेटे और हिसार के आदमपुर सीट से बीजपी विधायक भव्य बिश्रोई की होने वाली पत्नी आईएएस अफसर हैं, जिनका नाम परि बिश्रोई है। वहीं कुलदीप बिश्रोई के छोटे बेटे की होने वाली दुल्हन का नाम सृष्टि अरोड़ा है। बताया जा रहा है कि सृष्टि अरोड़ा पंजाब की जान-मानी मॉडल हैं और वह कई फिल्मों में काम भी कर चुकी हैं। हलांकि सृष्टि के बारे में मीडिया पर सही और सटीक जानकारी नहीं है।

बिश्नोई महासभा ने छोटे बेटे की सगाई पर जताया गुस्सा

वहीं एक तरफ कुलदीप बिश्रोई के बेटे की शादी परि बिश्रोई के साथ तय होने पर बिश्रोई समाज के लोगों ने कुछ नहीं कहा है। लेकिन उनके छोटे बेटे यानि चैतन्य बिश्रोई की सगाई जब पंजाबी लड़की सृष्टि अरोड़ा से हुई तो राजस्थान के बिश्नोई समाज के लोगों ने नाराजगी जाहिर करते हुए पूर्व विधायक कुलदीप बिश्नोई को बिश्नोई समाज की जांभोलाव धाम पंच-पंचायत ने स्पष्टीकरण देने के लिए नोटिस भेजा है। इस नोटिस के जरिए समाज के लोगों ने कहा-आपने अपने आचरण से बिश्नोई समाज की मान मर्यादाओं एवं परपंराओं को बार बार तोड़कर पूरे समाज की भावनाओं को आहत व शर्मसार किया है। उन्होंने दूसरे समाज में जाकर बेटे का रिश्ता तय किया है। साथ ही कहा कि समाज के जरिए विचार विमर्श करने पर यह पाया है कि अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के संरक्षक पद व बिश्नोई रत्न सम्मान से आपको मुक्त किया जाए।

भव्य बिश्नोई की होने वाली दुल्हन परि हैं 2019 बैच में IAS

दरअसल, हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई की होने वाली दुल्हन यानि आईएएस अफसर परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं। 2019 बैच में IAS बनने वाली परी बिश्नोई ने महज 24 साल की उम्र में यूपीएससी एग्जाम क्लियर करके एक मिसाल कायम की है।24 साल की उम्र में आईएएस बनने वाली परि के पिता मनीराम बिश्नोई हैं और वह एक वकील हैं। वहीं, उनकी मां सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में GRP थानाधिकारी हैं। परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ था।

दोनों बेटों की रिश्ता होने की खबर खुद कुलदीप बिश्रोई ने दी

पूर्व विधायक कुलदीप बिश्रोई ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड कर कहा कि आज पहला नवरात्रा है और शुभ समय है सवा दस बजे का। हमने अपने बड़े बेटे भव्य का रिश्ता आईएएस परी बिश्नोई से तय किया है।

यह भी पढ़ें-कौन हैं ये खूबसूरत IAS परि बिश्रनोई, जो बीजेपी विधायक की बनने जा रहीं दुल्हन...जानिए शादी की तारीख

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच