तीन मासूमों की घर में बन गई चिता, पड़ोसी पहुंचे तो देखा...बच्‍चाें के मॉं-बाप के साथ रस्सी से बंधे थे पैर

Published : Mar 19, 2023, 09:58 PM ISTUpdated : Mar 19, 2023, 10:02 PM IST
rewari news three children died in fire in a house couple injured zrua

सार

हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार को एक दर्दनाक हादस हो गया। तीन मासूम जिंदा जलकर मर गए। रात में घर में जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो घर की हालत देखकर सबके होश उड़ गए। मासूमों के साथ मॉं बाप के पैर बंधे हुए थे।

रेवाड़ी। हरियाणा के रेवाड़ी में रविवार को एक दर्दनाक हादस हो गया। तीन मासूम जिंदा जलकर मर गए। रात में घर में जोरदार धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग पहुंचे तो घर की हालत देखकर सबके होश उड़ गए। मासूमों के साथ मॉं बाप के पैर बंधे हुए थे। बच्चों के माता पिता का इलाज चल रहा है। पारिवारिक कलह की वजह से इस घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।

धमाके से खिड़की उखड़ी, छत का कुछ हिस्सा भी क्षतिग्रस्त

कसौला थाने इलाके के गांव गढी बोलनी के रहने वाले ​लक्ष्मण के घर में यह घटना घटी है। वह एक निजी कम्पनी में काम करते हैं। शनिवार को परिवार में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उसके बाद परिवार के सभी सदस्य रात में सो गए थे। अचानक रात में करीब एक बजे पड़ोसियों ने जोरदार धमाके की आवाज सुनी तो सब लोग बदहवास हो गए। आसपास के लोगों ने अपने घर से निकलकर देखा और लक्ष्मण के घर की तरफ बढ़े। घर की खिड़की उखड़ी हुई थी। दरवाजा भी अंदर से बंद था। छत का कुछ हिस्सा तेज धमाके की वजह से ग्रस्त हो गया था।

घर में सिलेंडर लीकेज, मिले जहरीले पाउच

पड़ोसी हालात की गंभीरता को समझते हुए घर के अंदर दाखिल हुए तो पाया कि घर के अंदर रखे दो गैस सिलेंडर लीक हो रहे थे। गैस चूल्हा भी खुला हुआ था। घटना स्थल से जहरीले पदार्थ के पाउच भी बरामद हुए। इसके अलावा बच्चों समेत माता पिता के पैर एक साथ बंधे हुए मिले। इसकी वजह से शक जताया जा रहा है कि घरेलू कलह की वजह से आत्महत्या के मकसद से इस घटना को अंजाम दिया गया।

माता पिता जख्मी, इलाज चल रहा

मासूम बच्चों व माता पिता को गंभीर हालत में पीजीआई रोहतक रेफर किया गया। मासमों ने वहां दम तोड़ दिया, जबकि उनके माता पिता गंभीर रुप से जख्मी हैं, उनका इलाज चल रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। घटना की वजह तलाश रही है।

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच