- Home
- States
- Haryana
- कौन हैं ये खूबसूरत IAS परी बिश्रनोई, जो बीजेपी विधायक की बनने जा रहीं दुल्हन...जानिए शादी की तारीख
कौन हैं ये खूबसूरत IAS परी बिश्रनोई, जो बीजेपी विधायक की बनने जा रहीं दुल्हन...जानिए शादी की तारीख
- FB
- TW
- Linkdin
बीजेपी विधयक के घर बजने वाली है शहनाई
करनाल. हरियाणा के कद्दावर कुलदीव बिश्नोई ने अपने दोनों बेटे भव्य बिश्रोई और चैतन्य बिश्रोई का रिश्ता तय कर दिया है। यानि दोनों बेटे की एक साथ शादी पक्की हो गई है। खुद कुलदीव बिश्नोई ने सोशल मीडिया पर वीडियो जारी कर अपने बेटों की सगाई वाली बात शेयर की है। लेकिन क्या आपको पता है कि उनके विधायक बेटे भव्य की होने वाली दुल्हन कौन हैं, आइए तो हम आपको बताते हैं कि वह एक देश की फेमस आईएएस अफसर हैं, जो इसी साल शादी करने के बाद उनकी पत्नी बन जाएंगी। तो जानिए विधायक होने वाली आईएएस अफसर दुल्हन के बारे में....
24 साल की उम्र में IAS बन गई थीं परी
दरअसल, हिसार की आदमपुर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक भव्य बिश्नोई की होने वाली दुल्हन यानि आईएएस अफसर परी बिश्नोई राजस्थान के बीकानेर की रहने वाली हैं। 2019 बैच में IAS बनने वाली परी बिश्नोई ने महज 24 साल की उम्र में यूपीएससी एग्जाम क्लियर करके एक मिसाल कायम की है।
पिता वकील तो मां पुलिस में थाना अधिकारी
24 साल की उम्र में आईएएस बनने वाली परी के पिता मनीराम बिश्नोई हैं और वह एक वकील हैं। वहीं, उनकी मां सुशीला बिश्नोई अजमेर जिले में GRP थानाधिकारी हैं। परी बिश्नोई का जन्म 26 फरवरी 1996 को हुआ था।
बचपन से ही होशियार थी परी
बता दें कि माता-पिता दोनों के पढ़ेृ-लिखे और जॉब में होने के कारण उनके घर में बचपन से ही पढ़ाई का माहौल रहा है। यही वजह है कि उनको आईएएस बनने में माता-पिता ने काफी मदद की। हालांकि उनका IAS बनने का सफर इतना आसान नहीं था। इस दौरान उन्होंने कड़ी मेहनत की है।
12वीं क्लास में ही ठान लिया था कि IAS बनूंगी
आपको बताते चलें कि IAS परी बिश्नोई ने अजमेर के MDS University से पॉलिटेक्निक साइंस में पोस्ट ग्रेजुएशन किया हुआ है। 12वीं क्लास में ही ठान लिया था कि वह एक IAS अधिकारी बनेंगी। इसलिए कॉलेज में आते ही उन्होंने इसकी तैयारी भी तेज कर दी थी। आईएएस अफसर बनने के लिए उन्होंने तीन बार एग्जाम दिया है। तब कहीं जाकर उन्हें यह सफलता मिली है।
परी बिश्नोई के माता-पिता।
परी ने यूपीएससी एग्जाम के दौरन नेट-जेआरएफ परीक्षा पास कर ली थी। लेकिन उन्हें आईएएस बनना था, इसलिए, यह फील्ड छोड़ दी। परी बचपन से ही पढ़ाई में होरियार थीं। इसी के चलते 12वीं क्लास पास करके परी राजधानी दिल्ली आ गईं। यहां डीयू से ग्रेजुएशन किया और यहीं से यूपीएससी की तैयारी में जुट गईं।