नूंह हिंसा की 10 तस्वीरें बयां कर रहीं कितना भयानक था वो मंजर, अब सिर्फ तबाही के निशान और राख दिख रही

nuh violence: नूह में भड़की हिंसा की आग अब हरियाणा के कई शहरों तक पहुंचने लगी है। हलांकि बड़ी संख्या में पुलिस-फोर्स तैनात है। वहीं इस हिंसा में 50 से 60 लोग घायल हुए हैं तो 80 से 90 गाड़ियों को जला दिया गया है। अब तक पांच लोगों की मरने की खबर है।

Arvind Raghuwanshi | Published : Aug 1, 2023 8:04 AM IST / Updated: Aug 01 2023, 01:37 PM IST
110

नूंह, हरियाणा के नूंहू-मेवात में सोमवार को विश्व हिंदू परिषद की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान हुई हिंसा और बवाल के बाद दूसरे दिन भी तनाव बना हुआ है। नूंह जिले में दो दिन के लिए कर्फ्यू लगा दिया गया है। जिले से लगन वाली सीमाएं सील कर दी गई हैं। वहीं इंटरनेट भी बंद है।

210

नूंह में हुई हिंसा के बारे में कुछ चश्मदीदों का कहना है कि दंगाईयों ने गाड़ियां जलाने के अलावा उनमें सवार लोगों से लूटपाट भी की गई। वहीं हीरो बाइक के शोरूम से 200 बाइक लूटकर उस शोरूम में तोड़फोड़ कर आग लगा दी।

310

अब नूंहू-मेवात में दो समुदायों के बीच हुए जबरदस्त बवाल की हिंसा की आग अब गुरुग्राम, फरीदाबाद तक पहुंच गई है। एहतियातन रेवाड़ी, पलवल, फरीदाबाद और सोनीपत समेत 6 जिलों में धारा 144 लागू कर दी गई है।

410

बता दें कि नूंह में हिंसा का आज दूसरा दिन है, हालांकि पुलिस-प्रशासन ने घटना पर काबू पा लिया है। लेकिन ऐतिहात के तौर पर नूंह, फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल में 1 अगस्त यानि आज मंगलवार को सभी शिक्षण संस्थान और कोचिंग सेंटर बंद रहेंगे।

510

बता दें कि यह तस्वीर आज यानि मगंलवार की बताई जा रही है। जहां नूंह में उपद्रवियों ने सड़क पर लोगों को गाड़ियों से उतारकर उसमें आग लगा दी।

610

इस तस्वीर को देखकर अंदाजा लगा सकते हैं कि किस तरह से दंगाइयों ने सड़क पर खड़ी गाड़ियों में आग लगा दी। यानि पलभर में बेकसूर लोगों का लाखों का सामान तहस-नहस कर दिया।

710

नूंह में दंगाइयो ने किस तरह से तांडव मचाया था उसकी गवाह यह तस्वीरें हैं। अब सड़कों पर सिर्फ तबाही के राख दिख रही है। जगह-जगह लग्जरी गाड़ियां जली हुई दिख रही हैं। चारों तरफ सिर्फ और सिर्फ बर्बादी के निशान दिख रहे हैं

810

दंगाइयो ने सरकारी संपत्ति के अलावा निजी संपत्ति की भी तोड़फोड़ की है। इतना ही नहीं इन लोगों ने बच्चों को स्कूल ले जाने वाली बसों को भी आग के हवाले कर दिया।

910

बता दें कि नूंह हिंसा में अब तक पांच लोगों की मौत हो चुकी है। जिसमें दो पुलिसवालों के नाम शामिल हैं। वहीं 50 से ज्यादा लोग जख्मी हो गए। कई पुलिसवाले की गाड़ियां जलकर राख हो गई हैं।

1010

नूंह में हुई हिंसा के बाद पूरे जिले में भारी संख्या में पुलिसवालों की तैनाती कर दी गई। 13 कंपनियां आर्मी की तैनात हं। यानि पूरा इलाका छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं पुलिस लोगों से शांति की अपील कर रही है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos