छात्रों को लेकर जा रही स्कूल बस में लगी आग, फायर ब्रिगेड के पहुंचने तक सब कुछ हो चुका था स्वाहा, बाल-बाल बच गए बच्चे

Published : Apr 11, 2023, 02:49 PM ISTUpdated : Apr 11, 2023, 03:04 PM IST

हरियाणा के पलवल में एक बड़ा हादसा टल गया। छात्रों को स्कूल लेकर जा रही एक बस में आग लग गई। ड्राइवर ने आग बुझाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड को बुलाया गया, उसकी मशीन खराब निकली। जब तक आग बुझाने के लिए दूसरी गाड़ी आती। तब तक बस जलकर स्वाहा हो चुकी थी।

PREV
16

हरियाणा के पलवल में मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना होते होते बची। छात्रों को लेकर जा रही एक स्कूल बस में चलते समय एकाएक आग लग गई। आसपास मौजूद लोगों ने बस में सवार छात्रों को आनन फानन में नीचे उतारा। थोड़े ही देर में बस आग के गोले में तब्दील हो गई। आग इतनी भीषण थी कि सड़क के किनारे लगे दुकानों के ग्लोसाइन बोर्डों को भी अपने चपेट में ले लिया। बस में रखे बच्चों के बैग भी जलकर राख हो गए।

26

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पुराने जीटी रोड पर चलती बस में आग लगने से आसपास अफरा-तफरी मच गई। बस बच्चों को स्कूल छोड़ने जा रही थी। ड्राइवर भगत जीत ने बताया कि बस में नीचे से धुआं निकलते देख वह रुक गया। बस के नीचे झांक कर देखा तो बस के नीचे हल्की आग लगी दिखी।

36

आग को पानी से बुझाने की कोशिश की गई। पर आग भड़कती गई। उसके बाद आग पर काबू पाने के लिए फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई तो उसकी मशीन ही खराब निकली। दूसरी फायर बिग्रेड की गाड़ी मंगवानी पड़ी। पर उतनी देर में बस जल कर स्वाहा हो चुकी थी।

46

हालांकि इस घटना में बच्चों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। बताया जा रहा है कि जिस स्कूल में बच्चे पढ़ने जा रहे थे। उस स्कूल की कोई बस नहीं है। यह बस परैंट्स ने ही हायर किया था। अभी तक आग लगने की वजह पता नहीं चल सकी है। पर शार्ट सर्किट की वजह से बस में आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

56

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि बस में आग सुबह करीब 06:35 बजे लगी। चंद मिनटों में बस में लगी आग ने भयंकर रूप ले लिया। अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी गई। पर फायर ब्रिगेड की जो गाड़ी मौके पर आग बुझाने आई थी। उसकी मशीन सही हालत में नहीं थी।

66

मजबूरन दूसरी गाड़ी बुलवानी पड़ी। तब तक बस पूरी तरह जल चुकी थी। बस की फिटनेस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि जिले में ऐसी अनगिनत बसें चल रही हैं। पर जिला प्रशासन इसकी अनदेखी कर रहा है।

Recommended Stories