
panchkula seven family member suicide case : कोरोना काल के बाद से देशभर में सामूहिक परिवार के आत्महत्या के मामले ज्यादा बढ़ रहे हैं। वजह एक ही है...आर्थिक तंगी और कर्जा...जिसे लोन लेना वाला चुका नहीं पता और डिप्रेशन में आकर सुसाइड जैसा कदम उठाने के लिए मजबूर हो जाता है। पंचकुला में देहरादून के फैमिली ने जिस तरह सुसाइड किया है, उसने हर किसी को झकझोर के रख दिया है। लेकिन पीड़ित परिवार को अगर सरकार-प्रशासन और आरबीआई की बनाई गाइडलाइन पता होती तो शायद पूरा परिवार बच सकता था। तो आइए जानते हैं क्या हैं वो पांच बातें...
यदि किसी ने कर्जा ले रखा है और वह चाहकर भी चुकाने में सक्षम नहीं। उसके घर-जमीन और पूरी जमा पूंजी देने के बाद भी कर्जा नहीं चुकता है और लोन देने वाला लगातार धमकी दे रहा है तो ऐसी हालत में लेनदार को पुलिस के पास जाकर शिकायत करना चाहिए। पुलिस पूरे मामले की तह तक जाकर पीड़ित फैमिली का कर्ज माफ करवा सकती है।
अगर आप लोन चुकाने में पूरी तरह से असमर्थ हैं, तो दिवालियापन समाधान पर विचार कर सकते हैं। यह एक कानूनी प्रक्रिया है जो आपको राहत मिलेगी। जिससे पंचकूला जैसा खतरनाक कदम नहीं उठाना पड़ेगा।
अगर आपने किसी बैंक या सरकार से मान्यता प्राप्त किसी संस्था से लोन नहीं लिया है। यानि निजी व्यक्ति से उधार ले रखा है और वह धमकाकर पैसा वूसलता है और धमकी देता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई का प्रावधान है। बिना लाइसेंस के ब्याज पर पैसा उधार देना एक अपराध की श्रेणी में आता है।
मान लीजिए आपने किसी भी संस्था से अगर एक करोड़ का लोन लिया और अचानक आप घाटे में चले जाते हैं, या परिवार का गुजारा भी नहीं कर पाते हैं तो ऐसे में आप कोर्ट में जाकर कर्जा माफ करने के लिए याचिका दायर कर सकते हैं। न्यायालय में एफिडेविट लगाकर अपनी आर्थिक हालत के बारे में बताते हैं तो आप लोन मुक्त हो सकते हैं।
अगर आप लगातार आर्थिक रूप से घाटे में जा रहे हैं, हर तरफ आपको नुकसान हो रहा तो ऐसे में आप वित्तीय सलाहकार से भी मदद ले सकते हैं। वह आपको कई बेहतर विकल्पों के बारे में बता देगा, जिससे आप सुसाइड जैसे खतरनाक कदम उठाने के लिए मजबूर नहीं होगें।
फैमिली के मुखिया प्रवीण मित्तल पर करीब 20 करोड़ रुपए का कर्ज था। प्रवीण ने देहरादून में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस शुरू किया था, लेकिन उसमें लगातार घाटा हो रहा था। जिसके बाद परिवार कर्जा में डूबते चला गया और परिवार के 7 लोगों के साथ कार में जहर खाकर सुसाइड कर लिया। प्रवीण ने नोट में लिखा भी है कि मैं बैक करप्ट हो चुका हूं।
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।