बीजेपी नेता और पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सीट को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल अपनी चुनावी सीट को बदल सकते हैं।
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव जल्दी शुरू होने जा रहे हैं। इससे पहले बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच जमकर विवाद देखने को मिल रहा है। इन सबके बीच बीजेपी नेता और पश्चिम दिल्ली के पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा ने आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल की सीट को लेकर एक बड़ा दावा किया है। उन्होंने कहा है कि केजरीवाल अपनी चुनावी सीट को बदल सकते हैं। वो नई सीट से चुनाव नहीं लड़ने वाले हैं। ये बात इसीलिए इतनी बड़ी है क्योंकि 2013 से नई दिल्ली सीट से अरविंद केजरीवाल विधायक रहे हैं। वो चौथी बार इस सीट से पार्टी की तरफ से बतौर उम्मीदवार खड़े हुए हैं। हालांकि प्रवेश वर्मा की इस बात पर आप की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है।
दरअसल प्रवेश वर्मा ने अपनी बात रखते हुए एक पोस्ट में लिखा,'सूत्रों ने मुझे बताया कि अरविंद केजरीवाल अपनी सीट बदल सकते हैं। मैं बस अरविंद केजरीवाल से ये कहना चाहता हूं कि कृप्या नई दिल्ली विधानसभा सीट से भागें नहीं। लोकतांत्रिक गरिमा के साथ चुनाव लड़ें। इसके अलावा गुरुवार के दिन प्रवेश वर्मा ने महिलाओं को 1,100 रुपये बांटने पर आरोप लगाया था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि उनके पिता को उनके जैसे देशद्रोही बेटे के लिए शर्म आती है। इसके अलावा प्रवेश वर्मा के खिलाफ आप ने प्रवर्तन निदेशालय में शिकायत भी दर्ज करवाई है। पार्टी ने मांग की है कि एजेंसी वर्मा के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज करें।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सीएम आतिशी के द्वारा पैसे बांटने के आरोप पर बीजेपी नेता प्रवेश वर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। प्रवेश ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे इस बात की खुशी है कि कम से कम मैं यहां खराब तो नहीं बांट रहा हूं। जो दिल्ली के सीएम पूरी दिल्ली में बांट रहे थे। मेरे पिताजी ने हमें मदद करने को सिखाया है।
ये भी पढ़ें-
दिल्ली: दिन में ही रात जैसा देखने को मिला नजारा, बारिश के चलते सबकी हालत खराब
केजरीवाल का बड़ा ऐलान, राजेंद्र नगर में 24 घंटे आएगा पानी, लोगों को मिलेगी राहत