
रोहतक। 25 दिसंबर के दिन दुनियाभर में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया था। हरियाणा में भी इस त्योहार का जश्न मनाते हुए लोग नजर आएं। हरियाणा में रोहतक की गोहाना रोड़ पर शिव धर्मशाला में क्रिसमस को लेकर एक कार्यक्रम चल रहा था। यहां पर जोरशोर से क्रिसमस की तैयारी चल रही थी। फंक्शन के अंदर डब्लूडब्लूई के रेसलर द ग्रेट खली को भी बुलाया गया था। हालांकि प्रोग्राम शुरू होने से पहले वहां पर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के लोग जा पहुंचे। उन्होंने इस कार्यक्रम का विरोध जताते हुए कहा कि क्रिसमस को तो चर्च में मनाया जाता है। इसके बाद उन्होंने वहां पर हनुमान चालीस गाना शुरू कर दिया। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि वहां पर पुलिस को मामला संभालाने के लिए बुलाना पड़ा।
जबरदस्त हंगामा के बाद कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। हिंदू संगठनों के विरोध ने कार्यक्रम की जगह से कुछ दूरी पर होटल में रुके खली को भी वहां से जाने के लिए मजबूर कर दिया। हिंदू संगठनो ने इस कार्यक्रम को लेकर दो बड़े आरोप लगाए। पहला शिव धर्मशाला में जो कार्यक्रम किया जा रहा था। उसमे लोगों को पैसे देकर धर्मांतरण किया जाना था, जिसका शांतिपूर्ण तरीके से विरोध किया गया। यदि उन्हें कोई कार्यक्रम करना है तो अपनी चर्च या फिर किसी प्राइवेट जगह पर जाकर करें। इस तरह की सार्वजनिक जगह पर ऐसा बिल्कुल भी न करें।
वहीं, दूसरा आरोप ये लगाया गया कि लोगों को बीमारी के नाम पर गुमराह किया जा रहा है। महिलाओं को ये कहकर पागल बनाया जाता है कि वो यहां पर आकर बिल्कुल ठीक हो जाएंगी। इन लोगों को अपनी जनसंख्या बढ़ानी है, इसीलिए वो सीधे-सीधे लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। इन आरोपों का जवाब देते हुए ईसाई मिशनरीज के अनुयायी राकेश ने कहा कि वो किसी का भी धर्मपरिवर्तन नहीं कर रहे थे। अगर इसका विरोध ही जताना था तो धर्मशाला किराए पर क्यों दी गई। वहीं, आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हिसार में 159 साल पुराने क्रांतिमान पार्क के पास बने सेंट थॉमस चर्च में क्रिसमस का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया गया था।
ये भी पढ़ें-
बेटी की शादी में सहारा बनेगी हरियाणा सरकार की योजना, खुशी से कर पाएंगे कन्यादान
तांत्रिक विद्या का सहारा लेकर दादा ने किया पोती का रेप, 3 महीने की हुई गर्भवती
हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।