सार

हरियाणा के पानीपत में दादा और पोती का रिश्ता तार-तार होता हुआ नजर आया है। एक हैवान दादा ने अपनी ही पोती के साथ रेप जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया। जानिए कैसे हुआ इस अपराध का खुलासा।

पानीपत। आजकल अपराध से जुड़े मामले लगातार बढ़ते ही चले जा रहे हैं। रेप के मामले दिल्ली की तरह हरियाणा में भी काफी तेजी से बढ़ रहे हैं। हरियाणा के पानीपत में दादा और पोती का रिश्ता तार-तार होता हुआ नजर आया है। एक हैवान दादा ने अपनी ही पोती के साथ रेप जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया। आरोपी के पास तांत्रिक विद्या का ज्ञान था। वो अपनी पोती से ये कहकर कई बार दुष्कर्म करता था कि अगर बार उसने उसकी बात मानती है तो उसके पिता ठीक हो जाएंगे। रेप के बारे में उस वक्त सबके सम्मान सच्चाई आई जब वो गर्भवती हो गई थी। परिवार वालों की शिकायत के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही रेप के आरोप में आरोपी दादा को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

ये पूरा मामला किला थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। एक 42 साल का आदमी पानीपत के एक गांव में अपने बेटे के घर गया था। वहां पर उसने पीड़ित परिवार से उनकी 14 साल की बेटी को अपने साथ ले जाने के लिए कहा। जब परिवार वालों ने इसका कारण पूछा तो उसने कहा कि क्या वो उसकी पोती नहीं है। कुछ दिन उसके साथ रहेगी तो बाकी बच्चों के साथ खेल भी लेगी। ऐसे में पीड़ित परिवार को उस पर विश्वास हो गया। आरोपी नाबालिग को अपने सात ले गया और उसके साथ कई बार रेप किया। साथ ही पीड़िता को धमकाते हुए कहा कि यदि उसने इस बारे में किसी को भी बताया को वह अपनी तांत्रिक विद्या का सहारा लेकर उसके पिता में भूत घुसा देगा।

प्रेग्नेंसी किट से हुआ गर्भवती होने का खुलासा

इस बात का खुलासा तब हुआ जब बच्ची काफी दिनों से बीमार चल रही थी। परिवार वाले उसे इलाज के लिए हॉस्पिटल लेकर चले गए। दवाई से भी उसका आराम नहीं पड़ा तो नाबालिग की मां का ध्यान इस बात पर गया कि पीड़ित के पीरियड्स भी नहीं आए थे। साथ ही पेट दर्द और उल्टियां भी हो रही थी। ऐसे में मां ने प्रेग्नेंसी किट मंगवाकर चेक किया तो पीड़िता के प्रेग्नेंट होने का पता लगा। मां ने जब बार-बार पूछा तब पीड़िता ने दादा के घिनौने आरोप के बारे में उन्हें बताया। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी नाबालिग के दादा का भाई लगता है।

ये भी पढ़ें-

सरेबाजार 12 बार युवक पर चाकुओं से वार, इंस्टा पर मिली धमकी, पुलिस ने उड़ाया मजाक

भूकंप के झटके से हिला पूरा हरियाणा, घबराकर घर से बाहर भागे लोग