पुष्पा 2 को लेकर हरियाणा में मचा बवाल, क्या फिल्म की रिलीज पर लगेगी रोक?

Published : Nov 21, 2024, 06:07 PM IST
Pushpa 2 The Rule Trailer

सार

अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा 2 इस वक्त विवाद में फंसती हुई दिखाई दे रही है। फिल्म को लेकर थाने में शिकायत दर्ज करवाई गई है। ऐसे में अब क्या करेंगे फिल्म के मेकर्स वो सबसे बड़ी बात है।

हरियाणा। साउथ के एक्टर अल्लू अर्जुन इस वक्त लोगों के बीच अपनी फिल्म पुष्पा 2 को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं, जिसका ट्रेलर हाल ही में रिलीज किया गया था। फिल्म में लोगों को पुष्पा 1 की तरह फुल एक्शन, रोमांस और धमाल देखने को मिलने वाला है। इस फिल्म को लेकर पूरे देशभर में काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है, लेकिन हरियाणा में अलग ही मंजर देखने को मिल रहा है। फिल्म को लेकर हरियाणा में तूफान पैदा होता हुआ दिखाई दे रहा है। फिल्म पुष्पा 2 के निर्माताओं और स्टार्स पर धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने का इल्जाम लगाया गया है। इस फिल्म को लेकर थाने तक में शिकायत दर्ज कर दी गई है। साथ ही फिल्म हरियाणा में रिलीज नहीं करने की बात सामने आई है।

पुष्पा 2 को लेकर पैदा हुआ ये विवाद

दरअसल फिल्म पुष्पा 2 को लेकर हिसार के जुगलान ग्राम के रहने वाले कुलदीप कुमार ने शिकायत दर्ज करवाई है। उन्होंने धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए फिल्म पुष्पा 2 के खिलाफ ये कदम उठाया है। उनका कहना है कि पैसा कमाने के लिए एक धर्म का अपमान करने की कोशिश की जा रही है। इससे लोगों की धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंच रही है। पुलिस की तरफ से फिलहाल मामला दर्ज नहीं किया गया है। उनका कहना है कि वो इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से पहले बात करेंगे।

छोटा पैकेट बड़ा धमाक

पुष्पा 2 का ट्रेलर 2:48 मिनट का है। इसके बेहद ही शानदार तरीके के साथ लोगों के बीच उतारा गया है। ट्रेलर की शुरुआत हांथी की आवाज के साथ होती । इसके बाद कई सारी गाड़ियां नजर आती है। वहीं, पुष्पा के रोल में अल्लू अर्जुन काफी कमाल के नजर आते हैं। चंदन की लकड़ियों को भी ट्रेलर में दिखाया जाता है, जिसके आधार पर कहानी आगे बढ़ती है।

ये भी पढ़ें-

खाटू श्याम दर्शन के बाद, ट्रेन में चमत्कार! इस तरह बची बुजुर्ग की जान

शादी के बाद भी दिल लगा बैठी पत्नी! पति-बच्ची छोड़ प्रेमी संग भागी

 

PREV

हरियाणा की राजनीति, कृषि-किसान मुद्दे, खेल उपलब्धियां, शिक्षा-रोजगार अपडेट्स और जिले-वार खबरें अब तुरंत पाएं। गुरुग्राम, फरीदाबाद, रोहतक समेत पूरे राज्य की रिपोर्टिंग के लिए Haryana News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद खबरें Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

साइको किलर पूनम ने 4 मासूम बच्चों की हत्या क्यों की? पुलिस को दिया चौंकाने वाला बयान
'सबका नाश कर दूंगी..अंदर है आत्मा, परिवार ने बताया साइको किलर लेडी का खतरनाक सच